ETV Bharat / state

Barmer RTI activist attack Case : सरपंच के बेटे सहित चार आरोपी गिरफ्तार, SHO लाइन हाजिर, बीट कांस्टेबल को किया निलंबित

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 9:13 PM IST

बाड़मेर आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला मामले (Barmer RTI activist attack Case) में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सरपंच का पुत्र भी शामिल है. वहीं इस मामले में दो पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. जिसमें SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Barmer RTI activist attack Case, Barmer hindi news
बाड़मेर एक्टिविस्ट पर हमले के आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला मामले (Attack on Barmer RTI Activist) में पुलिस ने 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में गिड़ा थाने के एसएसओ को लाइन हाजिर करने के साथ ही बीट कांस्टेबल को निलंबित किया है. गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में एक सरपंच का पुत्र भी शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने अपहरण में उपयोग में ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त की है.

जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के जसोड़ो की बेरी निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट अमराराम के अपहरण और बेरहमी से मारपीट के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार आरोपियों को परेऊ गांव से गिरफ्तार किया (4 arrested in Barmer RTI activist attack Case) है. पुलिस ने परेऊ निवासी भूपेंद्रसिंह पुत्र बांकाराम जाट, आदेश पुत्र लुम्भाराम जाट, रमेश कुमार पुत्र वेहनाराम जाट और कुम्प्लीया निवासी खरथाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट को गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर एक्टिविस्ट पर हमले के आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें. State Human Rights Commission Notice: बाड़मेर के युवक पर जानलेवा हमला और पैरों में कील गाड़ने के मामला, अफसरों से मांगा जवाब

एसएचओ और बीट कांस्टेबल पर गिरी गाज

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में गिड़ा थानाधिकारी पर सीधे आरोप लग रहे थे. जिसके चलते इस मामले की पूरी जांच होने तक गिड़ा थाना के एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया (SHO line hazir in Barmer RTI activist attack Case)है. साथ ही वहां के बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया. एसपी दीपक भार्गव ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर इस मामले में किसी भी पुलिसकर्मी का नाम सामने आता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

इस मामले में सीएमओ ओर राज्य मानव अधिकार आयोग में मांगी रिपोर्ट

इनसे पूर्व राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने राजस्थान पुलिस के महानिदेशक, आबकारी आयुक्त उदयपुर, बाड़मेर कलेक्टर और एसपी से पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी थी. इस नोटिस में कहा गया है कि हमले के पीछे अपराधियों और पुलिस की आपसी गठजोड़ उजागर हो रही है. नोटिस में 5 सवालों के जवाब 28 दिसंबर तक मांगे गए हैं. वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.