ETV Bharat / state

आदूराम का वीडियो वायरल, बोले- "3000 वोट हो तो 3500 वोट करा देना", रिटर्निंग अधिकारी ने दिया नोटिस

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2023, 10:42 PM IST

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023

Rajasthan assembly Election 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव के सियासी मैदान में प्रत्याशियों की ओर से की जा रही जोर आजमाइश के बीच चौहटन सीट से भाजपा प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आदूराम मेगवाल कहते नजर आ रहे हैं कि 3000 वोट हो तो 3500 वोट करा देना. उनके इस वीडियो पर चौहटन रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस दिया है.

भाजपा प्रत्याशी आदूराम मेगवाल का वीडियो वायरल

बाड़मेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी खींचतान के बीच बाड़मेर जिले के चौहटन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आदूराम मेगवाल का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आदूराम एक सभा में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "अगर आपके बूथ पर 3000 वोट हैं तो आप 3500 वोट करा देना". उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए चौहटन उपखंड अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सूरजभान विश्नोई ने आदूराम को शनिवार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.

चौहटन उपखंड अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी सूरजभान विश्नोई ने बताया कि आज वीडियो संज्ञान में आते ही चुनाव आयोग के नियमों के तहत भाजपा प्रत्याशी आदूराम मेगवाल को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है. आदूराम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि "अगर आपके बूथ पर 3000 वोट हैं तो आप 3500 वोट करा देना. चुनाव आयोग का काम है वो जांच करता रहेगा, आप बटन दबाने में कमी मत रखना."

इसे भी पढ़ें - वैर से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली को अमर्यादित भाषण देने पर नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

इसे भी पढ़ें - Notice to Minister Mahesh Joshi : आचार संहिता के उल्लंघन पर महेश जोशी को दिया नोटिस, मांगा जवाब, यह है मामला

यह वायरल वीडियो चौहटन विधानसभा क्षेत्र के सरूपे का तला गांव में 9 नवंबर रात्रि की सभा का बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद चौहटन रिटर्निंग अधिकारी ने आदूराम को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चौहटन और सिवाना में चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि इन दोनों चुनाव में मेगवाल को शिकस्त का सामान करना पड़ता था. अब आदूराम मेगवाल पर भाजपा ने तीसरी बार भरोसा जताते हुए चौहटन से प्रत्याशी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.