ETV Bharat / state

बाड़मेर विधायक का सीएम सहायता कोष में 2 लाख का सहयोग

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 8:28 PM IST

बाड़मेर विधायक, विधायक मेवाराम जैन
बाड़मेर विधायक का सीएम सहायता कोष में 2 लाख का सहयोग

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख रुपये का चेक सौंपा, वही सेनेटाइजर और मास्क के लिए भी विधायक ने 1 लाख का चेक जिला कलक्टर अंशदीप को दिया.

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को आदेश जारी कर प्रदेश के विधायकों को विधायक कोष से सैनिटाइजर और मास्क के लिए 1 लाख रुपये देने की बात कही गई थी, वहीं प्रदेश के भामाशाहों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए आगे आकर आमजन की सहायता के लिए सरकार को मदद करने की दरकार लगाई थी. जिसके बाद सोमवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिला कलक्टर को 1-1 लाख रुपये के दो चेक सौंपे.

बाड़मेर विधायक का सीएम सहायता कोष में 2 लाख का सहयोग

पढ़ें: कोरोना वायरस की जंग में राज्यपाल ने भी दिया 1 माह का वेतन, राजभवन के कर्मचारी- अधिकारी भी आए मदद के लिए आगे

विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख रुपये का चेक सौंपा, वही सेनेटाइजर और मास्क के लिए भी विधायक ने 1 लाख का चेक जिला कलक्टर अंशदीप को दिया. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरा विश्व जूझ रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजस्थान की जनता के लिए प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है और प्रदेश के भामाशाहों को मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि भेजकर राजस्थान के आम जनता की सहायता करने की अपील की हैंं.

पढ़ें: COVID-19 राहत कोष में एक-एक लाख देंगे गहलोत के सभी मंत्री, कांग्रेस विधायक देंगे एक माह का वेतन

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख की राशि एवं सैनिटाइजर एवं मास्क के लिए 1 लाख की राशि का चेक जिला कलक्टर को सौंपा गया. विधायक जैन ने बाड़मेर के भामाशाहों से भी अपील की है कि कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए बाड़मेर के भामाशाह भी आगे आए और मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करवाने के साथ जनता का सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.