ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने बारां जिला कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों की ली वीसी, अनुशासन से कोरोना महामारी को करेंगे समाप्त

author img

By

Published : May 11, 2021, 10:34 PM IST

बारां कलेक्टर व अफसरों को निर्देश,  बारां में कोरोना महामारी, Chief Minister Gehlot did VC,  Instructions to Baran Collector and Officers,  Corona epidemic in Baran
मुख्यमंत्री गहलोत ने की वीसी

कोरोना महामारी को लेकर बारां जिला कलेक्टर समेत तमाम अफसरों की मुख्यमंत्री ने वीसी के जरिए मीटिंग ली. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा का पालन कर संक्रमण को खत्म करने में सहयोग देने की अपील की.

बारां. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बारां के जिला कलेक्टर समेत तमाम अफसरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग ली. सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत घातक है और इसने गांवों में भी प्रवेश कर लिया है जो चिंताजनक है. इस कारण प्रदेश में 15 दिन रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है जिसकी प्रत्येक व्यक्ति को अनुशासन से पालना करते हुए कोरोना महामारी के संक्रमण को समाप्त करने में सक्रिय सहयोग करना चाहिए.

पढ़ें: Rajasthan corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16080 नए मामले, 169 मरीजों की मौत, आज रिकवर हुए 13198

वीसी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, नगरीय स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया आदि जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित करते हुए कोरोना गाइड लाइनों की पालना का संदेश दिया. वीसी में शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिद्धार्थ महाजन ने कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति पर प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया.

पढ़ें: CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश

शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंजू राजपाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर की कोर कमेटियों के माध्यम से कोरोना महामारी को समाप्त करने एवं जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी. जिला मुख्यालय पर वीसी में जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय, पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, पीएमओ डॉ. बिहारी लाल मीणा मौजूद थे. वीसी में ब्लॉक स्तर से सरपंच, वार्ड पंच, विकास अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने सीएम की वीसी समाप्त होने के बाद राजीव गांधी आईटी केन्द्र में कोरोना महामारी के तहत जिले में वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए राजकीय अस्पातल में ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता, भर्ती कोविड रोगियों की संख्या, डोर टू डोर सर्वे, अदानी ब्लॉक में आईसोलेशन बेड बढ़ाने एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, पीएमओ डॉ. बिहारी लाल मीणा मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.