ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू ले रहा पक्षियों की जान, बारां में भी कौवों की मौत

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:43 AM IST

Birds die due to bird flu, Rajasthan Hindi News
बर्ड फ्लू ले रहा पक्षियों की जान

बारां जिले में भी कौओं और अन्य पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि, पशुपालन और वन विभाग के अधिकारियों ने अभी मृत पक्षियों के नमूने लिए हैं. सैंपल को जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भिजवाया गया है. वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही पक्षियों की बीमारी के बारे में स्पष्ट हो सकेगा.

शाहबाद (बारां). अजमेर, झालावाड़ के बाद से बारां में भी कौवों की मौत का मामला सामने आया है. पक्षियों की मौत मामले में जांच के लिए सैंपल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भिजवाया गया. प्रथम दृष्टया मौत का कराण बर्ड फ्लू बताया जा रहा है.

बारां जिले में भी कौओं और अन्य पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि, पशुपालन और वन विभाग के अधिकारियों ने अभी मृत पक्षियों के नमूने लिए हैं. सैंपल को जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भिजवाया गया है. वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही पक्षियों की बीमारी के बारे में स्पष्ट हो सकेगा.

उपवन संरक्षक दीपक गुप्ता ने बताया की बारां तहसील के माथना गांव स्थित स्कूल परिसर में पक्षी मृत मिले थे. पशुपालन विभाग के सूत्रों का कहना है कि माथना गांव के अलावा 2 दिन पूर्व शाहाबाद कस्बे में भी पक्षियों की मौत की जानकारी मिली थी. इसके बावजूद विभाग के किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचना तक उचित नहीं समझा.

यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़: जबरासर गांव में 88 कौए मृत मिले....बर्ड फ्लू की आशंका, कौओं का सैंपल लिया

अब माथना गांव में बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत से जिला प्रशासन, पशुपालन वन विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर है तो वहीं माथना गांव में तीन-चार दिनों से कौवों समेत अन्य पक्षियों की मौत हो रही है. बारां के उपवन संरक्षक दीपक गुप्ता का कहना है कि भोपाल से मिलने वाली रिपोर्ट से ही पक्षियों की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, विभागीय स्तर पर सभी अधिकारियों कर्मचारियों को उनके क्षेत्र में विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.