ETV Bharat / state

चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की कोटा में इलाज के दौरान मौत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 9:24 AM IST

Baran Stabbing Case
युवक की कोटा में इलाज के दौरान मौत

Baran Stabbing Case, चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई. शनिवार देर रात में ये घटना हुई थी. यहां जानिए पूरा मामला...

बारां. शहर के नगर पालिका कॉलोनी में शनिवार देर रात कुछ लोगों के ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. चाकूबाजी में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर शहर में हड़कंप मच गया.

जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कोतवाली थाना एएसआई सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कोटा रोड कृष्णा नगर निवासी कार्तिक पंकज (19) पुत्र रामू पंकज शनिवार शाम को नगर पालिका कॉलोनी में एक दुकान के पास खड़ा था. जिस पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, 5-5 हजार के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें : शाहपुरा में रसद विभाग व पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त

जिसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, यहां से उसे गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल के पर्चा बयान नहीं हो पाए हैं और युवक की कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को बारां लाया जा रहा है. मृतक के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर 5-6 जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम कोटा में ही कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को बारां लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.