ETV Bharat / state

बारांः अंता की कालीसिंध नदी से निकाली गई 50 टन अवैध बजरी, पुलिस ने किया जब्त

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 2:29 PM IST

50 टन अवैध बजरी, 50 tons of illegal gravel
अंता की कालीसिंध नदी से निकाली गई 50 टन अवैध बजरी

बारां जिले के अंता में पुलिस की ओर से अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने कालीसिंध नदी से निकाली गई 50 टन अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया.

अंता (बारां). बारां जिले के अंता में पुलिस की ओर से अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने कालीसिंध नदी से निकाली गई 50 टन अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया.

अंता की कालीसिंध नदी से निकाली गई 50 टन अवैध बजरी

पढ़ेंः संचालक के लॉक मोबाइल से खुलेंगे कोचिंग के 'गंदे राज', पुलिस FSL Team से लेगी मदद

डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि रायपुरिया में कालीसिंध नदी से निकाली गई अवैध बजरी के स्टॉक के बारे में सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी रजत विजयवर्गीय, तहसीलदार नवनन्द सिंह, माइनिंग विभाग और पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए काली सिंध नदी से निकाली गई 50 टन से भी अधिक अवैध बजरी के 2 स्टॉक को जब्त किया गया.

पढ़ेंः पाली : 22 लाख के जेवरात चोरी मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जिसे माइनिंग विभाग की ओर से नगर पालिका को सुपुर्द किया गया है. नगर पालिका की ओर से अवैध बजरी के ढेरों को ट्रेक्टरों के माध्यम से बरडिया में स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में डलवाया गया है. दूसरी ओर पुलिस की ओर से अवैध बजरी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद बजरी माफियों में हड़कम मच गया. हालांकि पकड़ी गई अवैध बजरी का मालिक अभी तक सामने नही आया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद क्षेत्र में चोरी छिपे अवैध बजरी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की सख्ती के बाउजूद चोरी छिपे अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.