ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: जनजातीय विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित, बेटियों की प्रतिभा देखकर राज्यपाल ने जताई खुशी

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 7:20 AM IST

राज्यपाल कलराज मिश्र, banswara latest news
बेटियों की प्रतिभा देखकर राज्यपाल ने जताई खुशी

बांसवाड़ा में सोमवार को गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र ने बेटियों के प्रतिभा प्रदर्शन पर अपनी खुशी जताई और कहा कि प्रदेश में अब तक जितने भी दीक्षांत समारोह में गया हूं डिग्री लेने में बेटियां लड़कों के मुकाबले आगे हैं.

बांसवाड़ा. प्रदेश का पश्चिमी इलाका हो या फिर पूर्वी और दक्षिण में स्थित वागड़ अंचल हर इलाके में बेटियां अपनी प्रतिभा की महक बिखेर रही है. भले ही शिक्षा ग्रहण करने की बात ही क्यों ना हो. उच्च शिक्षा ग्रहण करने में भी बेटियां अव्वल है और लड़कों के मुकाबले 50% से अधिक अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है.

इसको लेकर खुद राज्यपाल कलराज मिश्र ने सामाजिक परिवर्तन के इस पहलू पर खुशी जताई है. बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल मिश्र बेटियों के प्रतिभा प्रदर्शन पर अपनी खुशी जताने से खुद को रोक नहीं पाए.

बेटियों की प्रतिभा देखकर राज्यपाल ने जताई खुशी

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक जितने भी दीक्षांत समारोह में गया हूं डिग्री लेने में बेटियां लड़कों के मुकाबले आगे हैं. यहां तक कि 75% डिग्रियां बेटियां हासिल कर रही है. आज के इस समारोह में भी 24 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई जिनमें से 16 छात्राएं है. छात्राओं के इस प्रदर्शन से गदगद राज्यपाल ने कहा कि उन्हें समाज के विकास के लिए आगे आना होगा.

पढ़ें- बांसवाड़ा में शोभायात्रा के साथ श्री राम कथा का आगाज...

वहीं, कुलाधिपति ने छात्रों से कड़ी मेहनत कर देश के विकास में भागीदार बनने का भी आह्वान किया. समारोह में जैसे ही राज्यपाल ने 24 में से 16 डिग्री बेटियों को प्रदान करने की बात कही पंडाल तालियों से गुंजायमान हो उठा. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने छात्राओं के इस प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि निश्चित ही यह सामाजिक बदलाव का दौर है. इससे लगता है कि समाज में लड़के लड़की का भेद खत्म हो रहा है. यह हमारे देश के लिए एक सुखद पहलू है.

Intro:बांसवाड़ा। प्रदेश का पश्चिमी इलाका हो या फिर पूर्वी अथवा दक्षिण में स्थित वागड़ अंचल। हर इलाके में बेटियां अपनी प्रतिभा की महक बिखेर रही है। भले ही शिक्षा ग्रहण करने की बात ही क्यों ना हो। उच्च शिक्षा ग्रहण करने में भी बेटियां अव्वल है और लड़कों के मुकाबले 50% से अधिक अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। खुद राज्यपाल कलराज मिश्र ने सामाजिक परिवर्तन के इस पहलू पर खुशी जताई ।


Body:बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल मिश्र बेटियों के प्रतिभा प्रदर्शन पर अपनी खुशी जताने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक जितने भी दीक्षांत समारोह में गया हूं डिग्री लेने में बेटियां लड़कों के मुकाबले आगे हैं। यहां तक कि 75% डिग्रियां बेटियां हासिल कर रही है। आज के इस समारोह में भी 24 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई जिनमें से 16 छात्राएं है। छात्राओं के इस प्रदर्शन से गदगद राज्यपाल ने कहा कि उन्हें समाज के विकास के लिए आगे आना होगा।


Conclusion:कुलाधिपति ने छात्रों से कड़ी मेहनत कर देश के विकास में भागीदार बनने का भी आह्वान किया। समारोह में जैसे ही राज्यपाल ने 24 में से 16 डिग्री बेटियों को प्रदान करने की बात कही पंडाल तालियों से गुंजायमान हो उठा। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर कैलाश सोडाणी ने छात्राओं के इस प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि निश्चित ही यह सामाजिक बदलाव का दौर है। इससे लगता है कि समाज में लड़के लड़की का भेद खत्म हो रहा है। यह हमारा देश के लिए एक सुखद पहलू है।

बाइट...... प्रोफ़ेसर कैलाश सोडाणी वाइस चांसलर गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.