ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: 2 दिन से लापता युवक का मिला शव, हत्यारों की तलाश में पुलिस

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:59 PM IST

Dead body found in bushes, अपहृत युवक की झाड़ियों में लाश
नगदी लूट के बाद अपहृत युवक की झाड़ियों में लाश मिली

बांसवाड़ा में सोमवार को एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार युवक 2 दिन से लापता था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बांसवाड़ा. शहर के निकट नवा गांव स्थित श्मशान के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक 2 दिन से लापता था और उसके साथ कुछ लोग मारपीट कर लगभग 20 हजार की नकदी छीन ले गए. बचाव के लिए बुलाए परिचित लोग अपने साथ ले आए. जिसकी सोमवार को गांव के श्मशान के पास क्षत-विक्षत हालत में लाश ही मिली. पुलिस रिपोर्ट में एक व्यापारी सहित 10 लोगों पर हत्या का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी गई है. फिलहाल पुलिस की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर है. रिपोर्ट के बाद ही अनुसंधान में तेजी आने की संभावना है.

बांसवाड़ा: 2 दिन से लापता युवक का मिला शव, हत्यारों की तलाश में पुलिस

पढ़ेंः कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार

नवागाम शमशान के पास झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर सदर थाना अधिकारी बाबूलाल मुरारिया पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा पहुंचे. तब तक मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके थे. मृतक की शिनाख्त 21 वर्षीय वरलीपाड़ा बापौर निवासी संतोष के तौर पर की गई. शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत था और जंगली जानवरों ने नोच खाया था.

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 2 अप्रैल को संतोष को गांव के नजदीक के किसी बाइक सवार युवक ने अपने चार-पांच साथियों के साथ मारा-पीटा और उसे 18 से 20 हजार छीन लिए. बीच बचाव के लिए उसने फोन किया तो कल्लू उर्फ सुनील अपने परिजनों के साथ पहुंचा और उसे साथ ले आए. उसके बाद से उसका पता नहीं था. मृतक के पिता छगनलाल द्वारा इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी गई थी. मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए व्यापारी बादर मल, कल्लू उर्फ सुनील, हूरमल शहीद 8 से 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है.

पढ़ेंः Exclusive: ETV Bharat पर मंत्री भंवरलाल मेघवाल, कहा- किसी को कैसी भी नहीं होगी परेशानी

थानाधिकारी मुरारिया के अनुसार मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.