ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम बोले-जब पूर्व सरकार की गारंटी नहीं थी, तब वे लोगों को गारंटी दे रहे थे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 9:33 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 11:00 PM IST

CM Bhajan Lal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

बांसवाड़ा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब पूर्व सरकार की खुद की गारंटी नहीं थी, तब वे लोगों को गारंटी दे रहे थे.

सीएम ने कसा पूर्व कांग्रेस सरकार का तंज

बांसवाड़ा. जिले की दो दिवसीय यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सरकार पर हमला बोला है. रविवार शाम को सर्किट हाउस में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब सरकार का अंतिम समय था और सरकार की ही गारंटी नहीं थी, तब भी लोगों को गारंटी दे रहे थे. ऐसी सरकार को जनता ने सबक सिखा दिया है. अब भाजपा कार्यकर्ताओं का काम है कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाएं.

उन्होंने आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने कहा जब चुनाव में मात्र 3 महीने का समय बचा था. सरकार की खुद की गारंटी नहीं थी और वे लोगों को गारंटी दे रहे थे. ऐसे में सरकार को राजस्थान की जनता ने सबक सिखा दिया. अब हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे पास में कोई भी व्यक्ति रहता है तो उसे यदि सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिला है या आधा अधूरा मिला है तो हम उसे पूरा लाभ दिलाएं.

पढ़ें: सीएम भजनलाल का बड़ा बयान, बोले-किसी कीमत पर भू-माफिया और खनन माफियाओं को नही बख्शेंगे

उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक उनकी योजनाएं पहुंचे. यही नहीं उन्होंने वर्तमान सरकार के कई काम भी गिनाए कि किस तरह से सरकार आप लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ हक के साथ मांगे.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीए से किया देशहित में सोचने का आह्वान, कहा- अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए दें नए सुझाव

बुलाए कुछ कार्यकर्ता भीड़ पहुंची तो गेट पर ही रोकना पड़ा: बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए हर क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. ऐसे में सर्किट हाउस में शाम 7 बजे से ही बड़ी संख्या में भीड़ पहुंचने लगी. ऐसे में पुलिस ने मोर्चा संभाला और केवल उन्हीं कार्यकर्ताओं को जाने दिया जिनके नाम लिस्ट में थे. इस कारण सर्किट हाउस के मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में भीड़ लग गई. पुलिस ने गेट बंद कर दिए तब भी कार्यकर्ता गेट पर डटे रहे.

पढ़ें: भजनलाल सरकार ने बदला गहलोत सरकार का एक और आदेश, सीबीआई को जांच के लिए नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति

मृतक के परिजन मिले सीएम से: बांसवाड़ा के आनंदपुरी निवासी हनीमेश घाट नाम के युवक की सीकर में मौत हो गई थी. इस मामले में आज उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने इस मामले की ठीक से जांच नहीं कराई है. ऐसे में मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें उचित कार्यवाही का भरोसा दिया गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री सुबह बांसवाड़ा से त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद तलवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Last Updated :Jan 14, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.