ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, PWD एक्सईएन 2 ठेकेदारों के साथ 65 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:25 PM IST

ACB caught XEN, banswara news in hindi, rajasthan news ih hindi, PWD Department, bribe in Banswara, caught XEN for taking bribe, एसीबी की टीम, PWD विभाग, XEN  गिरफ्तार,  रिश्वत लेते दबोचा, बांसवाड़ा खबर
एसीबी की टीम ने PWD विभाग के XEN को 65 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

बांसवाड़ा जिले में एसीबी की टीम ने बुधवार शाम सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत शाखा के एक अधिशासी अभियंता को दो ठेकेदारों के साथ 65 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी यह राशि एक ठेकेदार के बिलों के भुगतान की एवज में ले रहे थे.

बांसवाड़ा. एंटी करप्शन ब्यूरो जयपुर इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में बुधवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के कार्मिकों सहित निर्माण ठेकेदारों में भी खलबली मच गई. एक ठेकेदार द्वारा जयपुर मुख्यालय पर अधिशासी अभियंता प्रेम प्रकाश महावर के खिलाफ शिकायत दी गई थी.

एसीबी की टीम ने PWD विभाग के XEN को 65 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

शिकायत में बताया गया था कि उसने करीब 13 लाख रुपए का काम किया और 12 लाख 60 हजार के बिल के भुगतान की एवज में अधिशासी अभियंता महावर द्वारा कमीशन की मांग की जा रही है. इन बिलों के भुगतान के बदले में 10 हजार 500 बतौर कमीशन मांगा गया है और 40 हजार का भुगतान कर दिया गया है.

एसीबी इंस्पेक्टर भारद्वाज ने बताया कि सत्यापन के दौरान 40,000 लेने के साथ शेष राशि 65,000 बुधवार को देना तय हुआ था. उसी के तहत परिवादी ठेकेदार महावर के दफ्तर पहुंचा जहां महावर के ऑफिस में दो व्यक्ति मिले. उनमें से एक ने परिवादी से 65,000 की नगदी ले ली और अपने साथी को थमा दी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने तैयार किया 15 बिंदुओं का एजेंडा

परिवादी का इशारा पाते ही ब्यूरो टीम वहां पहुंच गई और दोनों को दबोच लिया. दोनों ही व्यक्ति इस राशि के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाए. शिकायत और सत्यापन के आधार पर महावर और उन दोनों ही व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. महावर के साथ पकड़े गए लोगों की पहचान गांधीनगर चित्तौड़गढ़ निवासी शैलेंद्र पुत्र प्रेम बाबू शर्मा और पंकज पुत्र दुर्गा प्रसाद गौड़ के रूप में की गई. दोनों ही पेशे से ठेकेदार हैं.

ये भी पढ़ें: अजमेर में पायलट समर्थकों ने मंत्री रघु शर्मा को बताया धोखेबाज, गहलोत समर्थक गुर्जर नेताओं के पोस्टर फाड़े

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को गुरुवार को उदयपुर स्थित विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि एसीबी की बांसवाड़ा टीम ने मंगलवार को भी उद्यमिता विभाग के एक अधिकारी को उसके साथी सहित 8000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.