ETV Bharat / state

protest for water: पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम, प्रशासन ने की समझाइश

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 8:10 PM IST

Drinking Water Problem in Alwar
प्रदर्शन करते ग्रामीण

अलवर जिले के रामगढ़ पंचायत समिति में पेयजल की समस्या को लेकर पिपरोली गांव की महिलाओं और पुरुषों ने दिल्ली हाइवे को जाम कर (Drinking Water Problem in Alwar) दिया. जिससे करीब 3 घंटे तक हाइवे पर आवाजाही बाधित रही. सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर जाम को खुलवाया.

अलवर. जिले की रामगढ़ पंचायत समिति में पेयजल की किल्लत से परेशान होकर पिपरोली गांव की महिलाओं और पुरुष ने दिल्ली हाइवे रोड पर जाम लगाकर जमकर हंगामा (Drinking Water Problem in Alwar) किया. जिससे करीब 3 घंटे से हाइवे पर लंबा जाम लगा रहा. जाम में आमजन को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों की ओर से जाम को खोल दिया गया.

आक्रोशित महिलाओं ने एंबुलेंस को जाम का शिकार बनाया: जाम के दौरान महिलाओं ने हाइवे रोड पर जमकर हंगामा किया. मटका फोड़ कर विरोध प्रदर्शन जताया. आक्रोशित महिलाओं ने एंबुलेंस को भी जाम का शिकार बना लिया. आक्रोशित महिलाओं का आरोप है कि पीपरोली गांव में कई वर्षों से पेयजल की किल्लत बनी हुई है. महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है. सरकारी हैंड पंप सूख चुके हैं. निजी ट्यूबवेल से पानी भरने नहीं दिया जाता तो, महिलाएं पानी के लिए कहां जाएं, गांव में पेयजल न होने के कारण पशु प्यास से मर रहे हैं. प्रशासन गांव के संग अभियान में विधायक ने आश्वासन दिया था कि पेयदल की समस्या कुछ ही दिनों में ठीक कर दी जाएगी. अर्जेंट व्यवस्था में पानी के टैंकर लगाकर समस्या का समाधान किया जाएगा.

तहसीलदार घमण्डी लाल मीणा का बयान

पढ़े:जयपुर में बढ़ी पेयजल की समस्या, MLA कालीचरण सराफ ने आम जनता के साथ किया पीएचईडी कार्यालय का घेराव

महिलाओं ने कहा नेताओं के वादे झूठे निकले: महिलाओं ने कहा लेकिन नेताओं के वादे भी झूठे निकले. न तो टैंकर की व्यवस्था हो पाई न ही सरकारी ट्यूबवेल लगाए गए. इसलिए पूरे गांव की महिलाओं ने दिल्ली हाइवे रोड पर जाम लगा रखा है. प्रदर्शनकारियों महिलाओं ने कहा जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आकर पीने के पानी के लिए आश्वासन नहीं देंगे, तबतक जाम इसी प्रकार चलता रहेगा. जाम की सूचना पर रामगढ़ तहसीलदार,अधिशासी अधिकारी घमंडी लाल मीणा और थानाधिकारी रामनिवास मीणा मौके पर पहुंचे और महिलाओं के साथ समझाइश कर जाम को खुलवाया. जाम खुलने के बाद जाम में फंसे लोगों ने चैन की सांस ली.

10 पानी के टैंकरों को सुविधा तत्काल देने का दिया आश्वासन: तहसीलदार घमंडी लाल मीणा ने बताया कि पीपरोली गांव में पेयजल की समस्या के कारण महिलाओं ने हाईवे रोड पर जाम लगा दिया था, तो महिलाओं को समझाइश कर जाम को खुलवा दिया गया है. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि 10 टैंकरों की सुविधा अभी करा दी जाएगी बाकी एक-दो दिन में सरकारी ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.