ETV Bharat / state

राजस्थान का पारा 46 डिग्री पार, श्रीगंगानगर रहा सबसे गर्म, कल इन शहरों में हीटवेव का अलर्ट - Rajasthan weather Update

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 9:12 PM IST

Rajasthan Temperature, राजस्थान में गुरुवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री पार कर गया. सरहदी जिला श्रीगंगानगर 46.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला रहा.

राजस्थान का तापमान
राजस्थान का तापमान (ETV Bharat Sri Ganganagar)

श्रीगंगनगर. राजस्थान में गर्मी अपनी चरम सीमा पर है. गुरुवार को प्रदेश का सरहदी जिला श्रीगंगनगर 46.3 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की चेतावनी जारी की है. श्रीगंगानगर के साथ साथ बाड़मेर 46 डिग्री, जैसलमेर 45.5 डिग्री, चूरू 45.3 डिग्री, जालोर और वनस्थली 45.1 डिग्री, संगरिया 44.6 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ गर्म शहर रहे.

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए जारी किया अलर्ट : जयपुर स्थित मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक गर्मी का असर ऐसा ही बना रहने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज भी दिन भर हीटवेव चलती रही और लोग दिन भर घरों में ही दुबके रहे. कामकाजी लोग ही जरुरी कार्यों के लिए घरों से बाहर निकले. श्रीगंगनगर में नगर परिषद ने गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए तप रही सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया. नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहूजा ने बताया कि शहर में कई हिस्सों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है.

पढ़ें. 26 जिलों में आंधी-तूफान का ऑरेंज और येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली-मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना - RAJASTHAN WEATHER

डाक्टरों ने दी बचाव की सलाह : डाक्टरों ने इस भीषण गर्मी से बचाव की सलाह दी है. सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला की मानें तो इस भीषण गर्मी से आम जन के साथ ही पशु पक्षियों को भी काफी नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में गर्मी से ग्रसित मरीजों के लिए इलाज की सुविधाएं चाक चौबंद हैं. गर्मी की शिकायत होने पर तुरंत अस्पताल जाना चाहिए. इसके साथ ही गर्मी से बचाव के लिए अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए. खुद को हायड्रेट रखने के लिए ओआरएस का घोल, नींबू पानी, लस्सी, छाछ और फलों का सेवन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि घर से निकलते समय शरीर को कपड़े आदि से ढककर निकलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.