ETV Bharat / state

26 जिलों में आंधी-तूफान का ऑरेंज और येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली-मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना - RAJASTHAN WEATHER

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 7:40 PM IST

Storm Alert in Rajasthan, प्रदेश में तेज गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में आंधी-तूफान बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आंधी तूफान का ऑरेंज का अलर्ट
आंधी तूफान का ऑरेंज का अलर्ट (ETV Bharat GFX Team)

26 जिलों में आंधी तूफान का ऑरेंज और येलो अलर्ट (ETV Bharat jaipur)

जयपुर. राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. प्रदेश में ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. फलोदी में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 42.6 डिग्री, जोधपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, जयपुर तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में प्रदेश की कुछ भागों में आंधी-बारिश हुई है. सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के देवगढ़ राजसमंद में 42 एमएम और पश्चिम राजस्थान के भोपालगढ़ जोधपुर में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन के साथ तेज आंधी 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साथ ही हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग में केवल छिटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 13 से 15 मई को भी दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी-बारिश होने की संभावना है. शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के साथ ही तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 15-16 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने से 16 मई से प्रदेश में एक और नया हीट वेव का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी के साथ बारिश ...बूंदी में बिजली गिरने से तीन की मौत - Weather Report Rajasthan

26 जिलों में अलर्ट जारी : मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दोसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, उदयपुर जिले में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, अजमेर, अलवर, बूंदी, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, सिरोही, टोंक, चूरू, नागौर और पाली जिले में तेज आंधी, मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को आंधी-तूफान और बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. शनिवार रात को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई है. नागौर में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, तो वहीं जोधपुर में बिजली गिरने से मासूम बच्चे भाई-बहन की मौत हो गई. कई जगह पर पेड़ गिरने और मकान गिरने की घटनाएं भी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.