ETV Bharat / state

Vehicle Theft Gang : पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश समेत तीन को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में दर्ज हैं मामले

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 9:45 PM IST

Police Arrested 3 Accused of Vehicle Theft Gang
Police Arrested 3 Accused of Vehicle Theft Gang

अरावली विहार थाना पुलिस ने वाहन चोरी गैंग के मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य सरगना पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है.

अलवर. अरावली विहार थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गैंग के मुखिया झंडू पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है. इसके खिलाफ राजस्थान के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित आसपास के राज्यों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी चंदनमल निवासी श्रीराम कॉलोनी कटी घाटी ने थाने में कार चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. इस पर पुलिस टीम गठित कर दौसा, करोली के वाहन चोरों को चिह्नित कर निगरानी रखी गई. इस दौरान मुखबिर के जरिए वाहन चोर झंडू उर्फ दयाराम और उसके साथियों की दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस टीम की ओर से निगरानी रखते हुए शातिर इनामी वाहन चोर झंडू उर्फ दयाराम के साथ विजय कुमार व सुरेश चंद को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें. Jaipur Crime : दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार, दर्जनभर वारदातों का खुलासा, 5 वाहन बरामद

झंडू पर 26 मामले हैं दर्जः आरोपी झंडू उर्फ दयाराम पर विभिन्न थानों में करीब 26 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वहीं आरोपी विजय व सुरेश के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज हैं. सभी प्रकरणों में जांच चल रही है. पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. झंडू पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है. वह कई साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, कई राज्य की पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी.

कोटा पुलिस ने घोषित था इनामः डिप्टी एसपी हरि सिंह ने बताया कि बदमाश झंडू पर कोटा पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. यह कई जिलों में वांटेड है. इसके खिलाफ राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में चोरी, डकैती, लूट, मारपीट, रंगदारी सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.