ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में प्रसाद के बहाने नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाई फ्रूटी, 12 श्रद्धालु बेहोश

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 1:35 PM IST

alwar news
प्रसाद का बहाने नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाई फ्रूटी

मंदिरों में भजन-कीर्तन करने जाए तो सावधान रहिए. भिवाड़ी के बाबा मोहन राम मंदिर में आए श्रद्धालुओं को अज्ञात शख्स ने फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिससे दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए.

भिवाड़ी. राजस्थान नें अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में फायरिंग और रंगदारी मांगने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. तो वहीं बाहर से आए लोगों के साथ लूटपाट की वारदातें भी थम नहीं रही है. ऐसी ही एक घटना शुक्रवार की देर रात भिवाड़ी के बाबा मोहन राम मंदिर में हुई. यहां के मासिक मेले में आए दर्जनों श्रद्धालुओं को एक अज्ञात व्यक्ति के कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. और बेहोश कर दिया.

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को लूटपाट की नियत फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. सभी श्रद्धालु हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के अलग-अलग स्थानों से बताए जा रहे हैं. फूल बाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि मिलकपुर स्थित बाबा मोहन राम के मंदिर की धर्मशाला में रात्रि में सभी श्रद्धालु भजन कीर्तन कर रहे थे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में फ्रूटी पीने के लिए दी. हालांकि कुछ लोगों ने फ्रूटी नहीं पी.

पढ़ें- Bikaner Patwar Recruitment Exam: पकड़े गए दो अभ्यर्थी, REET के नकल गिरोह सरगना से जुड़े तार

फ्रूटी पीने के 10 मिनट बाद ही श्रद्धालु बेहोश हो गए. तभी मंदिर प्रशासन ने स्थिति को समझते हुए सभी बेहोश श्रद्धालुओं भिवाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया. जहां अभी तक कुछ लोगों को होश नहीं आया है. तीन लोगों की हालात गंभीर है, जिन्हें अलवर रेफर किया गया है.

फ्रूटी पिलाने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. बताया जा रहा है कि शख्स ने लूटपाट के इरादे से नशीला पदार्थ पिलाया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही अज्ञात शख्स की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.