ETV Bharat / state

अलवर में दलित परिवार से मारपीट मामला: ज्ञानदेव आहूजा की डॉक्टर को धमकी, कहा- घसीटकर चौराहे पर ले आऊंगा

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 6:48 PM IST

ज्ञानदेव आहूजा की डॉक्टर को धमकी
ज्ञानदेव आहूजा की डॉक्टर को धमकी

अलवर में दलित परिवार से मारपीट मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. बुधवार को घायल दलित पदम मेघवाल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि हालत ठीन नहीं होने पर भी मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस भाजयुमो के हंगामे के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा पहुंचे और (Gyandev Ahuja threatened doctor) परिजनों से बातचीत के बाद डॉक्टर को फोन कर धमकी दे डाली.

अलवर. जिले में दलित परिवार के साथ मारपीट की (Dalit family assault case in Alwar) घटना ने तूल पकड़ लिया है. दलित परिवार से घायल पदम मेघवाल को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं का आऱोप है कि मरीज की हालत ठीक नहीं होने पर भी राजनीतिक दबाव में उसे बिना उपयुक्त इलाज के ही डिस्चार्ज कर दिया गया. इसकी जानकारी पर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों के परिजनों से बातचीत की.

आहूजा ने समाज विशेष के लोगों पर हमला बोलते हुए फोन पर बातचीत के दौरान डॉक्टर को घसीट कर चौराहे पर लाने की धमकी (Gyandev Ahuja threatened doctor) दी. आहूजा ने कहा कि रामगढ़ में विधायक की शह पर खुलेआम जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं. समुदाय विशेष के लोग हिंदू समाज के लोगों की जमीन और मंदिरों पर कब्जा करने का साथ खुलेआम मारपीट कर रहे हैं.

पढ़ें. Ruckus in Alwar : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 20 से अधिक लोग घायल...9 गिरफ्तार

अलवर नौगावां थाना क्षेत्र गांव नारथला गांव में भेड़ की पूंछ काटने पर दलित समाज और समाज विशेष के लोगों में विवाद के बाद कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दलित समाज के घायल व्यक्ति पदम मेघवाल को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि बिना पूरा इलाज किए ही मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा युवा मोर्चा के लोग अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने राजनीतिक दबाव के चलते मरीज पदम मेघवाल का ठीक से इलाज नहीं किया और डिस्चार्ज कर दिया, जबकि उसकी स्थिति अभी खराब है. परिजनों का आरोप है कि मरीज पद्म मेघवाल का इलाज ठीक से नहीं किया गया है.

इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए तो फोन पर ही डॉक्टर को अस्पताल से घसीट कर चौराहे पर लाने की धमकी दी. ज्ञानदेव आहूजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि (Gyandev Ahuja allegation on Ramgarh MLA safia Khan) रामगढ़ विधायक साफिया खान के इशारे पर समुदाय के लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. मंदिरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. खुलेआम हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. आहूजा ने कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन की तरफ से इस मुद्दे पर ऐक्शन नहीं लिया गया तो आने वाले समय में विरोध प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन को मरीज का बेहतर ध्यान रखना चाहिए. इस संबंध में उनकी डॉक्टर से बात हुई है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने मरीज का बेहतर इलाज करने का आश्वासन दिया है.

नए साल पर हुई थी मारपीट
31 दिसंबर को कुल्हाड़ी से एक भेड़ की पूंछ काटने के मामलेम में रविवार को समुदाय विशेष के लोगों ने दलित परिवार पर हमला कर दिया था. प्रकरण में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए थे. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.