ETV Bharat / state

बाजरे की फसल में लगा कीड़ा, बुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 4:41 PM IST

crops loss due to insects in Alwar, farmers demand compensation
बाजरे की फसल में लगा कीड़ा, बुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन

बहरोड़ के किसानों ने बाजरे की फसल खराब होने के बाद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम मुआवजे के लिए ज्ञापन सौंपा.

बहरोड़. क्षेत्र में बरसात के बाद बाजरे की फसल में कीड़ा लग जाने से परेशान सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को बीजेपी नेत्री डॉ शानू यादव के नेतृत्व में पंचायत समिति पहुंचकर जनसुनवाई कर रहे तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुआवजा की मांग की.

किसानों ने बताया कि बारिश के बाद बाजरे की फसल में कीड़ा लगा है, उससे फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. बाजरा खाने लायक नहीं बचा है और ना ही हम उस पर दवाई का छिड़काव कर सकते हैं. इससे हमारी मेहनत पर पानी फिर गया है. हमारी सरकार से मांग है कि वो जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दे. साथ ही किसानों ने कहा कि पिछला मुआवजा भी उनको नहीं मिला है. जबकि पूरी कागज कार्रवाई प्रशासन के द्वारा कर ली गई थी. अब 6 महीने बीत जाने के बाद भी हमें कोई मुआवजा नहीं मिला है. इसलिए हमारी सरकार व प्रशासन से गुजारिश है कि पिछला और इस बार जो फसल खराब हुई है उसका मुआवजा हमें जल्द से जल्द दिलाए.

पढ़ें: रुक-रुक कर हो रही बारिश से मूंगफली की फसल खराब, अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं किसान

इस दौरान डॉक्टर सानू यादव बीजेपी नेत्र ने भी तहसीलदार से किसानों के लिए मुआवजे की मांग की. वहीं किसानों ने कहा कि सरसों की फसल भी बारिश से खराब हो गई थी. उसका मुआवजा भी आज तक नहीं मिला है. जबकि सरकार ने पूरी रिपोर्ट तैयार करवा ली थी. अगर हमें समय पर सरकार मुआवजा नहीं देगी, तो क्या करेंगे. इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.