ETV Bharat / state

अवैध खनन के लिए पहाड़ में किया बम ब्लास्ट...खेत पर काम कर रही महिला घायल

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:17 PM IST

illegal mining in alwar, अलवर न्यूज

अलवर में अवैध खनन के लिए पहाड़ में किए गए बम ब्लास्ट की चपेट में खेत में काम कर रही एक महिला आ गई. जिसे घायल हालत में जिले के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अलवर. जिले में अवैध खनन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बड़ौदामेव के पास माफियाओं ने अवैध खनन के लिए पहाड़ में बम ब्लास्ट किया. जिसके बाद पहाड़ के पत्थर उछलकर पास के गांव और खेतों में गिरे. जिससे खेत में काम कर रही एक महिला घायल हो गई. महिला को जल्द ही जिले के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- केंद्र की नीति को लागू करने में प्रदेश की सरकार रही विफल: अरुण चतुर्वेदी

अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में महिला का इलाज जारी है. वहीं परिजनों ने कहा कि खनन माफिया आए दिन पत्थर तोड़ने के लिए धमाके करते हैं. कई बार इसकी शिकायत पुलिस को कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने बताया कि धमाकों से कई बार कई घर भी टूट चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया.

पहाड़ में ब्लास्ट से खेत में काम कर रही महिला घायल

सुनीता के परिजनों ने कहा कि कई ठेकेदार पहाड़ को तोड़ने का काम करते हैं. धमाके से कई घर भी टूट चुके हैं. ठेकेदार लोगों को घर बनाने के लिए पैसा देकर निपटारा करा लेते हैं. इसलिए लोग शिकायत नहीं करते. वरना खनन माफिया खुलेआम खनन करते हैं. सरकारी विभागों के अधिकारी केवल खानापूर्ति करने में लगे हैं.

Intro:अलवर।
अलवर जिले में अवैध खनन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। तो वहीं प्रशासन पर पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। इसलिए खनन माफिया बेकाबू हो चुके हैं व खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। अलवर के बड़ौदामेव के पास एक पहाड़ में मंगलवार को अचानक जोरदार धमाका हुआ, धमाका इतना तेज था कि पहाड़ के पत्थर उछठ कर पास की तरफ बसे गांव व खेतों में आकर गिरे। इसी दौरान एक खेत पर काम कर रही महिला पत्थर से गंभीर घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।


Body:अलवर जिले में खनन माफिया खुलेआम अवैध खनन की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन खनन माफिया लोगों पर हमला करते हैं व पहाड़ों में धमाका करते हैं। इस तरह का एक मामला मंगलवार को बड़ौदामेव के नरबाला का बास गांव में सामने आया। वहां आए दिन खनन के लिए पहाड़ों में धमाके किए जाते हैं। मंगलवार को भी धमाका किया गया। धमाका इतना तेज था कि पत्थर पास के गांव में जाकर गिरे। इसी दौरान वहां पास के खेत में काम कर रही सुनीता मीणा नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग गांव में जमा हो गए व तुरंत सुनीता को अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सर्जिकल वार्ड में उसका इलाज जारी है। तो वहीं परिजनों ने कहा कि आए दिन पत्थर तोड़ने के लिए धमाके किए जाते हैं। कई बार इसकी शिकायत प्रशासन में पुलिस को कर चुके हैं। लेकिन किसी का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। लोगों ने बताया कि धमाकों से कई बार कई घर भी टूट चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।


Conclusion:सुनीता के परिजनों ने कहा कि कई ठेकेदार उस पार को तोड़ने का काम करते हैं धमाके में ज्यादा बारूद काम में आता है इसलिए पहाड़ में तेज धमाका होता है इस दौरान गांव के कई घर भी टूट चुके हैं लेकिन ठेकेदार के लोग उन लोगों को पैसा देते हैं इसलिए आज तक किसी ने शिकायत नहीं की कुछ दिन पहले भी एक घर टूट गया था जिसको बनाने का काम चल रहा है। अलवर में खनन का यह पहला मामला नहीं है। आज दिन खनन माफिया खुलेआम खनन करते हैं। तो वही सरकारी विभागों के अधिकारी केवल खानापूर्ति करने में लगे हैं। हर बार की तरह है वह पूरा मामला दबाने में लगे हुए हैं।

बाइट-हरबीर मीणा, परिजन
बाइट-घायल के परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.