ETV Bharat / state

अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने पदभार संभाला, कहा-भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी तबादला करवा लें

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 3:27 PM IST

Alwar Zila Pramukh, Balveer Chillar
बलवीर छिल्लर अलवर जिला प्रमुख

अलवर में बलवीर छिल्लर ने जिला प्रमुख का पदभार संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी अपना तबादला करवा लें.

अलवर. जिले में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने रविवार को दोपहर पर जिला प्रमुख कार्यालय में पहुंचकर पदभार संभाला. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे. सभी ने नए जिला प्रमुख का स्वागत किया. बलवीर छिल्लर ने कहा कि मेरे ऑफिस में भ्रष्टाचार का कोई कॉलम नहीं है. भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी अपना तबादला करवा लें.

अलवर में जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने जिला प्रमुख कार्यालय में पहुंचकर पदभार संभाला. इस दौरान प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह गुट के लोग नदारद नजर आए. जबकि कांग्रेस में विपक्षी गुट उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान और उनके समर्थक कार्यकर्ता मौजूद रहे. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक कई तरह के मायने निकाल रही है. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो जिला परिषद में जुबेर खान और रामगढ़ विधायक साफिया खान का कब्जा होने की बात कही जा रही है. दूसरी तरफ श्रम मंत्री टीकाराम जूली गुट के लोग नाराज चल रही हैं. जिला प्रमुख के पदभार ग्रहण करने के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

यह भी पढ़ें. अलवर: कांग्रेस ने लगाई भाजपा में सेंध, मुंडावर और राजगढ़ में भाजपा से जीते प्रत्याशियों ने कांग्रेस से भरा प्रधान का नामांकन

बलवीर छिल्लर ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो, लोगों को सड़क पानी बिजली मिले. इसके लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी या तो अपना तबादला करवा ले या भ्रष्टाचार करना छोड़ दें. मेरे ऑफिस में भ्रष्टाचार के लिए कोई कॉलम नहीं है. छिल्लर ने कहा कि जिस व्यक्ति का काम किया जाएगा. किसी भी काम के पैसे लेने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनको तुरंत हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना प्रत्येक व्यक्ति को मिले. इसके प्रयास किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.