ETV Bharat / state

RAS Pre Exam : समस्त जिलों की कंट्रोल रूम की सूची जारी, कैंडिडेट फोन कर परीक्षा केंद्र के बारे में जुटा सकते हैं जानकारी

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 8:13 PM IST

RAS Pre Exam 2021, Ajmer news
RAS Pre Exam का कंट्रोल रूम

RAS प्री परीक्षा (RAS Pre Exam) के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कंट्रोल रूम की सूची जारी की है. अभ्यर्थी इन कंट्रोल में संपर्क कर परीक्षा केंद्र की जानकारी ले सकते हैं.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) आरएएस प्री परीक्षा 2021 के आयोजन की तैयारी में जुटा है. 27 अक्टूबर को परीक्षा सुबह 10 से 1 बजे तक प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय और उपखंड स्तर पर होगी. आयोग ने अभ्यार्थियों को सूचित किया है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद वह अपने परीक्षा केंद्र स्थल की जानकारी सुनिश्चित कर लें.

समस्त जिलों में 25 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम शुरू हो जाएंगे. आयोग ने समस्त जिलों के कंट्रोल रूम की सूची भी जारी की है. आरएस प्री परीक्षा 2021 का आयोजन 27 अक्टूबर को होगा. आरपीएससी ने अभ्यार्थियों की सुविधा के मद्देनजर समस्त जिलों में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में 25 अक्टूबर से संचालित कंट्रोल रूम की सूची जारी की है. जिससे अभ्यार्थी अपने परीक्षा केंद्र स्थल की जानकारी कंट्रोल रूम से भी प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस में यात्रा फ्री...रेलवे ने भी बढ़ाए कोच, 23 और 24 अक्टूबर को होगा इम्तेहान

बता दें कि 988 पदों के लिए 6 लाख 40 हजार अभियार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. जिला मुख्यालयों के कंट्रोल रूम की सूची-: अजमेर- 0145-2422517, अलवर 0144- 2345077, बांसवाड़ा- 02962-246200, बारां-07453-237003, बाड़मेर-02982-220007, भरतपुर-05644-220320, भीलवाड़ा-01482-232607, बीकानेर- 0151-2226031, बूंदी-0747-2447480, चित्तौड़गढ़- 01472-240944, चूरू- 01562-251322, दौसा- 01427-223884, धौलपुर- 05642-220033, डूंगरपुर-02964-232262, हनुमानगढ़- 01552-260299, जयपुर- 0141-2206699, जैसलमेर- 02992-251621, जालौर- 02973-222216, झालावाड़- 07432-233305 का ये नंबर है.

RAS Pre Exam 2021, Ajmer news
कंट्रोल रूम सूची

यह भी पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा 2021: अभ्यर्थियों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था, रीट की तरह होंगे इंतजाम

वहीं जोधपुर-0291-2650316, करौली- 07464-250205, कोटा-0744-2323557, नागौर- 01582-240830, पाली-02932-252804, प्रतापगढ़- 01478-222333, राजसमंद- 02952- 221306, सवाई माधोपुर- 07462-220323, सीकर- 01572-251008, सिरोही-02972-225327, श्रीगंगानगर-01542-445067, टोंक-01432-245433 और उदयपुर-0294-2413278 शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.