ETV Bharat / state

मोदी सरकार जाति-धर्म और भगवान के नाम पर लेती है वोट, लेकिन राजस्थान में बदलेगा रिवाज : सचिन पायलट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 6:11 PM IST

Ajmer Kisan Sammelan
अजमेर किसान सम्मेलन

अजमेर किसान सम्मेलन में गुरुवार को सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जाति-धर्म और भगवान के नाम पर वोट लेती है. पायलट ने दावा किया कि इस बार राजस्थान में सत्ता बदलने का मिथक टूटेगा.

अजमेर में सचिन पायलट का बड़ा बयान

अजमेर. मसूदा विधानसभा के बिजयनगर कस्बे में गुरुवार को विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार चुनाव के समय मंदिर, मस्जिद, धर्म व भगवान के नाम पर वोट लेती है, लेकिन उसके बाद युवाओं को नौकरी और महंगाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाती. पायलट ने कहा कि प्रदेश में इस बार मिथक टूटेगा और पुन: 2023 में इतिहास रचा जाएगा व कांग्रेस की सरकार बनेगी.

किसान सम्मेलन में मसूदा विधायक राकेश पारीक ने कहा कि जबसे सचिन पायलट ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता समझते हुए यहां का प्रत्याशी और फिर विधायक बनाया, उसके बाद से वे लगातार क्षेत्र में काम कर रहे हूैं. अबकी बार कई राजनेता कांग्रेस से दावेदारी जता रहे हैं. पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी, हम यहां से कांग्रेस को विजयी बनाएंगे. कार्यक्रम में सचिन पायलट ने मसूदा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

सचिन पायलट ने कहा कि वे पूर्व में जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष थे तब उन्होंने पूरे राजस्थान में घूम-घूम कर प्रचार किया था, जिससे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. अब 3 महीने बाद फिर चुनाव सामने है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम भी तय करेंगे. भाजपा को जनता ने वोट दिया और केंद्र में दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, लेकिन महंगाई से हर वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है. केंद्र सरकार वोट लेने के बाद कृषि कानून जैसे कई तरह के कानून लेकर आई, जिससे किसानों को परेशान करने का काम किया गया.

पढ़ें : सचिन पायलट ने की 2018 से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील, यहां से चुनाव लड़ने के दिए संकेत

देश-प्रदेश में अमीर व गरीब की खाई लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार महंगाई कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार को मालूम है कि चुनाव आएंगे तो भाषण देने पहुंच जाएंगे. मंदिर, मस्जिद, धर्म व भगवान का नाम लेकर वोट ले लेंगे. वोट लेने के बाद नौजवान को न नौकरी मिल रही है न महंगाई कम की जा रही है. वहीं, प्रदेश के भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है. भाजपा ने सदन व सदन के बाहर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभायी है. जब दिसंबर में चुनाव होंगे तो इनको पता चल जाएगा.

राजस्थान में 5 साल कांग्रेस और 5 साल भाजपा की सरकार रहती है, लेकिन इस बार यह मिथक टूट जाएगा और फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. 2023 में इतिहास रचा जाएगा. वहीं, मसूदा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जब वे सरकार में उपमुख्यमंत्री थे तब स्थानीय विधायक राकेश पारीक हमेशा विकास के बारे में उनके पास काम लेकर आते थे. यहां काफी विकास हुआ है. चुनाव में हम सभी को इस बार सोच समझकर मतदान करना है, साथ ही पायलट ने यह भी कहा कि चुनाव के समय तरह-तरह की बातें आपके सामने आएंगी. कई अफवाहें व भ्रम फैलाए जाएंगे, लेकिन आप कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. आपको किसी के भ्रम में नहीं आना है और मसूदा से पुन: कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, महेंद्र सिंह रलावता, स्थानीय विधायक राकेश पारीक, कांग्रेस राजनेता संग्राम सिंह, पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा, युवा कांग्रेस नेता ईश्वर गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे.

पढ़ें : Rajasthan Politics : सचिन पायलट बोले- भाजपा केंद्र में हुई फेल, राजस्थान में विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाए

गहलोत समर्थक चौधरी ने बनाई दूरी, संसदीय सचिव हुए कार्यक्रम में शरीक : मसूदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रबल दावेदार अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी व पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते है. किसान सम्मेलन में ब्रह्मदेव ने कार्यक्रम में शिरकत कर सभी को चौंका दिया. वहीं, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.

पायलट ने दिया एकजुटता का संदेश : किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट व स्थानीय विधायक राकेश पारीक सहित जनप्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.