ETV Bharat / state

अजमेर दरगाह से तुर्कीए और सीरिया को भेजी गई सहायता राशि, सभी के लिए की गई दुआ

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:12 PM IST

aid money sent from ajmer dargah turkey and syria
अजमेर दरगाह से तुर्कीए और सीरिया को भेजी गई सहायता राशि

भारत सरकार की पहल से प्रेरणा लेते हुए अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी ने भूकंप पीड़ित देश तुर्कीए और सीरिया को 25 व 11 लाख रुपए की मदद भेजी है. इसके साथ ही सभी मददगारों के लिए दुआ भी की गई.

अजमेर दरगाह से तुर्कीए और सीरिया को भेजी गई सहायता राशि

अजमेर. सीरिया और तुर्कीए में भूकंप पीड़ित लोगों की सहायता के लिए अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी ने दोनों ही देशों के दूतावासों को सहायता राशि का चेक भेजा है. कमेटी ने 25 लाख रुपए तुर्कीए को और 11 लाख रु. सीरिया को भेजे है. वहीं भूकंप पीड़ित लोगों के लिए दरगाह में दुआ भी मांगी गई.

भारत सरकार से प्रेरित हुएः अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी ने सीरिया और तुर्कीए में आये भूकंप से पीड़ित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. भारत सरकार द्वारा सबसे पहले वहां पर राहत दल भेजने और लोगों की मदद करने से प्रेरित होकर संस्था ने भी तुर्कीए और सीरिया में भूकंप पीड़ितों के लिए सहायता राशि भेजी है. अंजुमन कमेटी के सदर सैयद गुलाम किबरिया, सचिव सैयद सरवर चिश्ती समेत संस्था के पदाधिकारी और सदस्य ने दरगाह में तुर्कीए और सीरिया में भूकंप पीड़ितों के लिए दुआ मांगी. वहीं भारत सरकार की ओर से सबसे पहले मदद पहुचाने का शुक्रिया भी अदा किया.

ये भी पढ़ेंः Ajmer Urs 2023 : अकीदतमंदों ने अदा की जुम्मे की विशेष नमाज, कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से चादर पेश

मदद करने वालों के लिए भी दुआ की गईः राहत कार्य में शामिल लोग के लिए भी दरगाह में दुआ की गई कि वह और सामर्थ्यवान बने. संस्था के सैयद मोहम्मद हसन हाशमी के नायब सदर ने कहा कि तुर्कीए और सीरिया में भूकंप से जो तबाही हुई है. उसके लिए ख्वाजा गरीब नवाज के दर से संस्था की ओर से छोटा सा नजराना भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने गरीब नवाज की दरगाह में दुआ की है कि वहां जो भी लोग परेशान हैं, चाहे वह किसी भी धर्म से ताल्लुक रखते हैं. ख्वाजा गरीब नवाज उन सबको अच्छा करें. साथ ही उन्हें सेहतमंद करे और बड़ी छोटी आफत से महफूज रखें. सीरिया और तुर्कीए में जो लोग घर से बेघर हो गए हैं उनके घर फिर से बस जाएं. हाशमी ने बताया कि 25 लाख रुपए का चेक तुर्कीए और सीरिया के भूकंप पीड़ितों को भिजवाया जा रहा है.

भारत सरकार का दिल से शुक्रिया: बूंद-बूंद से ही दरिया बनता है. लोग हर जगह से ऐसा सोचेंगे तो निश्चित रूप से उनकी काफी मदद होगी. हाशमी ने कहा कि सीरिया और तुर्कीए में भूकंप आने पर सबसे पहले मदद का हाथ भारत सरकार ने बढ़ाया था. वहां राहत दल भेजकर उन लोगों की मदद की इससे लोगों को काफी राहत मिली है. इसके लिए भारत सरकार का शुक्रिया है. जिन देशों ने भी वहां इन लोगों की मदद की है उनका भी ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह से शुक्रिया अदा करते हैं. साथ ही उन सब के लिए दुआ करते हैं कि ख्वाजा गरीब नवाज को उन सभी लोगों को और सामर्थ्य दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.