ETV Bharat / city

मेवाड़ में भड़की हिंसा को लेकर खाचरियावास ने जताई चिंता, कहा- शांति रखें, बातचीत से ही होगा समाधान

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:47 PM IST

शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2018  डूंगरपुर में हिंसा  Violence in Dungarpur  Violence in Dungarpur Kherwara  Minister Pratap Singh Khachariwas  Teacher Recruitment Examination 2018
उदयपुर के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

हिंसा और उपद्रव किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. हमें मिल बैठकर संवाद कर ही समस्याओं का समाधान करना होगा. यह कहना है उदयपुर के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का. जिन्होंने हाल ही में डूंगरपुर खेरवाड़ा में हुए उपद्रव को लेकर चिंता जाहिर की और आम जनता से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की.

उदयपुर. शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2018 को लेकर पिछले दिनों डूंगरपुर-खेरवाड़ा में हुई हिंसा को लेकर उदयपुर के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने चिंता जाहिर की है. खाचरियावास ने पहली बार उदयपुर पहुंचने पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमें समझना होगा कि जाति संप्रदाय और धर्म के नाम पर अब हम नहीं लड़ेंगे. किसी भी बात को लेकर अगर कोई विवाद होता है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश के हर राजनीतिक दल के दरवाजे आम लोगों के लिए खुले हुए हैं.

उदयपुर के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

उन्होंने कहा कि हमें अपने नेताओं से मिलकर तर्कसंगत बात करनी होगी, लेकिन किसी भी मामले पर नाराजगी जाहिर करने के लिए हिंसा का रास्ता नहीं अपनाना है. यह हमारे मेवाड़ और प्रदेश के लिए खतरनाक है. खाचरियावास ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की जाती है, हिंसा की जाती है. हमें उसका विरोध करना होगा और उन्हें रोकना होगा. तभी हम मेवाड़ के वीरता के इतिहास को कायम रख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: गहलोत के मंत्री परसादी लाल बोले- निकम्मे सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए मोदी सरकार

बता दें कि पिछले दिनों उदयपुर के खेरवाड़ा और डूंगरपुर में जमकर उपद्रव हुआ था. उस दौरान करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था और दो लोगों की इस पूरे घटनाक्रम में जान भी चली गई थी, जिसके बाद से ही इस पूरे मामले पर सरकार शक्ति के साथ मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं अब उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री ने भी इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए आम लोगों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.