ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः हनुमानगढ़ एसीबी की कार्रवाई...1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते शिक्षक गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 10:32 PM IST

हनुमानगढ़ एसीबी टीम ने श्रीगंगानगर में कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जा रही है.

श्रीगंगानगर. एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक विभाग) हनुमानगढ़ की टीम ने श्रीगंगानगर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी यह कार्रवाई जिले के जैतसर कस्बे में की गई है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी. इसमें बताया था कि उसके खिलाफ थाना जैतसर में दर्ज मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में थानाधिकारी का रीडर रमेश कुमार मीणा अपने दलाल भीमसेन के जरिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है.

पढ़ें: उदयपुर एसीबी की बड़ी करवाई, अवैध वसूली करते डूंगरपुर डीटीओ के SI, 1 गार्ड और 1 चालक पकड़ाए

शिकायत का एसीबी हनुमानगढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के नेतृत्व में सत्यापन किया गया. सत्यापन में शिकायत सही मिलने पर शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र व उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए भीमसेन पुत्र निकुराम ओड निवासी 15जीबी को गिरफ्तार किया है. मामले में एसीबी थानाधिकारी जैतसर के रीडर रमेश कुमार मीणा की भूमिका की जांच कर रही है. एसीबी के निर्देश पर आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीम तलाशी ले रही है.

राजस्थान में ताबड़तोड़ कार्रवाई

राजस्थान में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए एसीबी लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. एसीबी 1064 हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेती है. एसीबी ने मौजूदा वर्ष में 110 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. जबकि 150 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें 1 आईएएस, 1 आईपीएस, 5 आरएएस और 3 आरपीएस अधिकारी शामिल हैं.

एसीबी की प्रमुख कार्रवाई

आईएएस इंद्रसिंह रावः इंद्रसिंह राव की ओर से बारां जिला कलेक्टर रहते हुए पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में 1.40 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने इंद्रसिंह राव को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आईपीएस मनीष अग्रवालः राजस्थान में हाइवे निर्माण का काम करने वाली एक निजी कंपनी से 38 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया. मनीष अग्रवाल की ओर से दौसा एसपी रहते हुए रिश्वत राशि ली गई. आरएएस पुष्कर मित्तल और पिंकी मीणाः दौसा में सड़क निर्माण का कार्य करने वाली कंपनी से 5-5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने पर दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को एक साथ गिरफ्तार किया गया.

आरएएस सुनील कुमारः एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन जमीन से जुड़े एक प्रकरण में स्टे देने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसडीएम सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया. आरएएस वीरेंद्र वर्माः जेसीटीएसएल के ओएसडी वीरेंद्र वर्मा को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया. वीरेंद्र वर्मा द्वारा ट्रांसपोर्ट कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट शर्तों में छूट देने की एवज में यह रिश्वत मांगी गई.

Last Updated :Sep 10, 2021, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.