ETV Bharat / city

कोरोना से महिला चिकित्सक की मौत, बारां के अंता में थी तैनात

author img

By

Published : May 15, 2021, 7:10 PM IST

कोटा में कोरोना संक्रमण , महिला चिकित्सक की मौत,  बारां के अंता में थी तैनात, Corona infection in Kota,  Female doctor's death, Kota Medical College News
कोरोना से महिला चिकित्सक की मौत

कोटा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने एक महिला चिकित्सक को अपनी शिकार बना लिया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. वह बारां जिले के अंता कस्बे में आयुष चिकित्सक के रूप में तैनात थी.

कोटा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से अपना प्रकोप दिखा रही है. हालांकि अब कोविड का असर कम होने लगा है. इसके बावजूद मौतों का आंकड़ा नहीं थम रहा. वहीं आज कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड वार्ड में भर्ती एक आयुष महिला चिकित्सक की कोरोना से जंग हार गई. वह काफी दिनों से अस्वस्थ्य थीं.

पढ़ें: RUHS में ऑक्सीजन प्रेशर गड़बड़ाने से 3 मरीजों की मौत का मामला, प्रशासन ने कहा- टेक्निकल कमेटी गठित, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसका उपचार चल रहा था. जानकारी के अनुसार बारां जिले के अंता कस्बे में आयुष चिकित्सक के रूप में डॉक्टर कृष्णा मीना तैनात थी. वह कोविड मरीजों का भी इलाज कर रही थी. इस दौरान उनको भी हल्का बुखार आ गया. ऐसे में वह होम आइसोलेट हो गई.

तबीयत ज्यादा बिगड़ने और सांस में तकलीफ होने पर उनको मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया जंहा शनिवार को वह कोरोना से जंग हार गईं. डॉ. कृष्णा मीना अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एमडी डॉ. कमल मीणा की पत्नी थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.