ETV Bharat / city

कोटाः नए अस्पताल में ऑक्सीजन डिमांड के टूट रहे रिकॉर्ड, रोजाना 800 से ज्यादा सिलेंडरों की खपत

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 12:42 PM IST

कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल,  kota news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  कोटा में कोरोना,  ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड
ऑक्सीजन डिमांड बढ़े

कोटा के नए अस्पताल में ऑक्सीजन डिमांड के सारे रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. बीते 3 दिन में यहां 800 से ज्यादा सिलेंडरों की डिमांड आ रही है. मंगलवार देर रात को भी छोटे सिलेंडर खाली होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बुधवार शाम तक आक्सीजन लिक्विड ट्रक पहुंचने की संभावना बताई जा रही है.

कोटा. जिले के नए अस्पताल कोविड-19 में इन दिनों मरीजों की संख्या ज्यादा बनने से ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत बढ़ गई है. ऐसे में नए अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी विंग में ऑक्सीजन सप्लाई चेन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उधर, प्रशासन की ओर से लिक्विड ऑक्सीजन टैंक भी मंगवाया गया है. जो कि बुधवार शाम तक पहुंच जाएगा.

रोज हो रही है 800 से ज्यादा सिलेंडरों की खपत

मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. जेलिया ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने से सिलेंडरों की खपत भी बढ़ी है. वहीं जहां से भी व्यवस्था हो सकता है, वहां से हम सिलेंडर मंगवा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहुंच जाएगा, जिससे काफी राहत मिलेगी.

पढ़ेंः जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वायड ने मनाया अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस, जनता को दी कानून और उनके अधिकारो के बारे में जानकारी

गौरतलब है कि बूंदी के कापरेन थाना अधिकारी बुद्धि प्रकाश नामा को मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए. वहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संदिग्ध कोरोना वार्ड बेड खाली नहीं होने से ओपीडी में ही व्हीलचेयर पर बैठा दिया और वहीं सिलेंडर लाकर ऑक्सीजन मास्क पकड़ा दिया गया है. करीब 3 घंटे तक मरीज ओपीडी में व्हीलचेयर पर ही ऑक्सीजन लगाकर बैठे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.