ETV Bharat / city

कोटा: चंबल नदी पर बने हाई लेवल ब्रिज से नीचे गिरा सीमेंट से भरा ट्रेलर, ड्राइवर की मौके पर मौत

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Mar 9, 2022, 2:23 PM IST

Accident on chambal Bridge
कोटा के हाई लेवल ब्रिज से नीचे गिरा सीमेंट से भरा ट्रेलर

चंबल नदी के ब्रिज से आज फिर एक बड़ा हादसा (Accident on chambal Bridge) हुआ. जिसमें ट्रेलर चंबल की बड़ी पुलिया की रेलिंग को तोड़ता हुआ 50 फीट नीचे जा गिरा. इसमें ड्राइवर की मौत हो गई है. ट्रेलर भी उल्टा जाकर पलटा. उसमें सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे.

कोटा. कोटा शहर की चंबल नदी के ब्रिज से आज फिर एक बड़ा हादसा (Accident on chambal Bridge) हुआ. ट्रेलर चंबल की बड़ी पुलिया की रेलिंग को तोड़ता हुआ 50 फीट नीचे जा गिरा. इसमें ड्राइवर की मौत हो गई. ट्रेलर भी उल्टा जाकर पलटा है और उसमें सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे.

हादसे वाली जगह पर ही रिवरफ्रंट की पार्किंग और बावड़ी का निर्माण कार्य चल रहा है. सुबह का समय होने की वजह से काम शुरू नहीं हुआ था और कोई मजदूर नहीं था. जिससे ड्राइवर के अलावा कोई और जद में नहीं आया. नहीं तो स्थिति और भयावह हो सकती थी.

पढ़ें-कोटा में दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे की मौत...मरने वालों में दूल्हे का भाई और जीजा भी शामिल

जानकारी के अनुसार डीसीएम सीमेंट कंपनी से ट्रेलर सीमेंट के कट्टे लेकर जा रहा था.सुबह 5 बजे के आसपास वो विवेकानंद सर्किल से क्रॉस करता हुआ चंबल नदी के पुराने हाई लेवल ब्रिज पर चढ़ा. चंबल ब्रिज पर करीब 100 मीटर आगे ही चला था कि वह अनियंत्रित हो गया और ब्रिज की रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे गिर (trailer fell from high level bridge in kota) गया. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई.

सूचना पर नयापुरा थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां पर जमा हो गए. पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल ले गई, जहां पर एमबीएस अस्पताल के चिकित्सकों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. जिस जगह हादसा हुआ है वो चंबल नदी की पुलिया का एक छोर है. ऐसे में वहां पर ज्यादा ऊंचाई नहीं है, आगे चलकर नदी का हिस्सा शुरू हो जाता है जहां पर करीब 300 से 400 फीट की ऊंचाई है. जिस जगह ट्रेलर ब्रिज से गिरा है, वहां पर रिवरफ्रंट का निर्माण कार्य चल रहा है. इससे पहले वहां पर गुजराती बस्ती हुआ करती थी, जिसे रिवरफ्रंट के निर्माण के चलते हटा दिया गया था.

नयापुरा थाने के एएसआई लईक अहमद का कहना है कि ड्राइवर का नाम मिश्रीलाल है, जिसकी उम्र 46 साल है. उसके पास मिली आईडी के अनुसार उसका एड्रेस कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके के छत्रपुरा का है. जबकि ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालकों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर शहर के प्रेम नगर में रहता है. यह कोटा से देवली सीमेंट लेकर जा रहा था.

समाचार सुनकर एमपी से भतीजा पहुंचा कोटा: नयापुरा थाने के एसआई गिर्राज मीणा का कहना है कि समाचार सुनकर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना इलाके में भुभरिया गांव निवासी जुगराज भील कोटा पहुंचा है. उसने ट्रक हादसे में मृत ड्राइवर को अपना चाचा बताया है और उसके शव की पहचान भी कर ली है. एएसआई मीणा का यह भी कहना है कि ट्रक के मालिकों से भी पड़ताल नहीं हो पा रही है. ऐसे में इस गाड़ी में खलासी था या नहीं उस संबंध में भी जानकारी नहीं मिल पाई है.

पत्नी भी जोधपुर में कर रही मजदूरी: जुगराज ने ही पुलिस को बताया है कि मृतक ट्रेलर ड्राइवर मिश्री लाल की पत्नी कोटा में मौजूद नहीं है. वह बच्चों के साथ जोधपुर इलाके में जीरे की फसल उखाड़ने की मजदूरी करने गई हुई है. मिश्रीलाल के एक बेटा और दो बेटियां बताई जा रही है. जुगराज ने पुलिस से यह भी कह दिया कि उसने मृतक ट्रेलर ड्राइवर की पत्नी और उसके अन्य परिजनों को भी सूचना दे दी है.

हादसा क्यों हुआ, इस संबंध में भी कोई खुलासा नहीं: यह ट्रेलर क्यों पलटा इस संबंध में कोई खुलासा नहीं हो पा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने टायर फटने की बात भी कही है, लेकिन ट्रेलर के सभी 12 टायर दुरस्त ही हैं. घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को उठाकर रिवरफ्रंट निर्माण की जगह पर ही एक तरफ सीधा खड़ा कर दिया है.

20 फरवरी को छोटी पुलिया पर हुआ था बड़ा हादसा: ज्यादा समय नहीं बीता जब चंबल नदी के छोटी पुलिया पर बारातियों से भरी कार अनियंत्रित हो ब्रिज से नीचे गिर गई थी. 20 फरवरी को अलसुबह हुए इस हादसे में दूल्हा, उसके जीजा, भाई समेत 9 लोगों दर्दनाक मौत हो गई थी. यह लोग सवाई माधोपुर जिले के चौथ के बरवाड़ा से मध्य प्रदेश के उज्जैन बारात लेकर जा रहे थे.

Last Updated :Mar 9, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.