ETV Bharat / city

कोटा: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 1:30 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 10:32 AM IST

Kota news, student commits suicide, Kota crime news
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र ने की खुदकुशी

कोटा शहर में एक और सुसाइड का मामला सामने आया है. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोटा. शहर में बुधवार को एक और सुसाइड का मामला सामने आया है. यह आत्महत्या एक कोचिंग स्टूडेंट ने की है, जो कोटा में रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र ने अपने कमरे में ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है. छात्र के कमरे में मिले सुसाइड नोट में पड़ाई के डिप्रेशन में आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार मृतक शिव मंदिर बजरंगपुरी जालिघाट गुलजार बाग पटना बिहार निवासी सार्थक (22) पुत्र दीनानाथ सिंह है. जो कोटा के तलवंडी इलाके में सत्यनारायण दीक्षित के मकान में एक साल से किराए पर कमरा लेकर रहा था. यहां पर बुधवार को उसके कमरे से बाहर नहीं निकलने पर मकान मालिक नहीं आवाज दी. कोई जवाब नहीं आया, तो खिड़की में से देखा तो छात्र पंखे से लटका हुआ था. सूचना पर पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची और छात्र को फांसी से नीचे उतारकर उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें- Exclusive: राजस्थान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और प्रोफेसर्स में हाथापाई

अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है. वहीं शव को मोचर्री में रखवाया गया हैं. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस को स्टूडेंट के कमरे से एक रजिस्टर में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पढ़ाई के तनाव में सुसाइड करना बताया गया है. पुलिस ने मृग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.

Last Updated :Oct 15, 2020, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.