ETV Bharat / city

कोटा: Corona के 41 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 857 पर

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:38 PM IST

कोटा समाचार, kota news
कोटा में कोरोना के 41 नए मामले

कोटा में मंगलवार को एक साथ कोरोना के 41 पॉजिटिव मरीज आने की पुष्टि की गई है. इसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 857 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोटा. जिले में एक बार कोरोना का कहर देखने को मिला. मंगलवार को एक साथ कोरोना के 41 मरीज सामने आए. इनमें शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शामिल है. इनमें 5 साल के बच्चे से लेकर 80 साल की बुजुर्ग महिला तक शामिल है. वहीं, कोरोना से अब तक जिले में 857 लोग पीड़ित हो चुके हैं और 29 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

कोटा में कोरोना के 41 नए मामले

जानकारी के अनुसार सुबह तक जहां केवल दो पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. वहीं, दोपहर बाद जिले के मंडाना, शहर के कुन्हाड़ी, विज्ञान नगर, अनंतपुरा, दुर्गा नगर, पुरानी रेलवे कॉलोनी, श्रीपुरा और भामाशाह मंडी इलाके से पॉजिटिव मरीज सामने आए.

पढ़ें- कोटा: CM के करीबियों पर इनकम टैक्स कार्रवाई का विरोध

3 दिन में सामने आए 76 मरीज

कोटा में कोरोना वायरस का संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 3 दिनों में 76 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रविवार को जहां पर 22 मरीज सामने आए थे. इसके बाद सोमवार को 13 और मंगलवार को 41 मरीज मिले हैं. साथ ही मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार के दौरान 2 मरीजों की मौत भी हुई है.

मंडाना से सामने आए 24 मरीज

चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग ने शहर के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जांच शुरू कर दी है. ऐसे में कई लोग यहां पर भी सैंपल देने आए थे. जहां सोमवार को 330 सैंपल लिए गए, जिनमें से 10 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. वहीं, मंडाना में भी सैंपलिंग करवाई गई थी. ऐसे में वहां पर भी 24 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.