ETV Bharat / city

Legends League 2022: जॉनसन पर लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना, खराब व्यवहार के लिए मिली चेतावनी

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 8:05 PM IST

Legends League 2022: Mitchell Johnson fined 50 percent of match fee
Legends League 2022: जॉनसन पर लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना, खराब व्यवहार के लिए मिली चेतावनी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच हुए क्वालीफायर मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई बहस के मामले में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया (Johnson fined 50 percent of match fee) है. साथ ही उनको चेतावनी भी दी गई है.

जोधपुर. इंडिया कैपिटल्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को रविवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड्स लीग मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी के साथ तीखी बहस करने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. साथ ही चेतावनी भी दी गई (Johnson warned for bad behaviour) है.

यह घटना इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच हुए क्वालीफायर मैच के दौरान हुई. जहां जॉनसन भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान के साथ मौखिक दुर्व्यवहार में शामिल हो गए और अंपायरों के हस्तक्षेप करने से पहले यूसुफ को धक्का देते हुए देखा गया. इस घटना की विस्तृत जांच के बाद, लीजेंड्स लीग क्रिकेट कमिश्नर रवि शास्त्री की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने मिशेल जानसन को दंडित करने और साथ ही आधिकारिक चेतावनी देने का फैसला किया.

पढ़ें: Legends League 2022 : इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराया, मैदान में भिड़े यूसुफ पठान और जॉनसन

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा,'हम इस लीग के माध्यम से गंभीर और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यहां हैं. कल हुए क्वालीफायर मैच के दौरान मैदान पर जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमने कई बार वीडियो को बारीकी से देखा है. मुझे उम्मीद है कि सभी को स्पष्ट संदेश मिल गया होगा कि खेल भावना सबसे महत्वपूर्ण है और इस लीग में ऐसी कोई चीज दोहराई नहीं जाएगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.