ETV Bharat / city

Live Action : शेखावत की चेतावनी के बाद बजरी माफिया पर पुलिस का शिकंजा...

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:12 AM IST

police action in jodhpur
जोधपुर पुलिस का लाइव एक्शन

राजस्थान में जोधपुर पुलिस का बुधवार को लाइव एक्शन (Live Action) देखने को मिला. एक अवैध बजरी से भरा डंपर शहर के मुख्य सड़क मंडोर मंडी की तरफ से निकल रहा था तो पुलिस ने उसे रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन डंपर चालक नहीं रुका. जिसके बाद पुलिस ने सामने खड़े होकर लाठियां बरसा कर उसे रोका.

जोधपुर. बजरी माफिया के खिलाफ जोधपुर पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई की है. जहां डंपर चालक के गाड़ी नहीं रोकने पर पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी. इस दौरान डंपर का कांच टूट गया, लेकिन डंपर चालक नीचे नहीं उतरा.

बीच सड़क पर लोगों की आवाजाही के बीच पुलिस के जवानों ने डंपर को घेर लिया. पहले उसके सहयोगी चालक को उतारा और उसके बाद चालक को उतारने के लिए जतन किए. हालांकि, उतरने से पहले डंपर चालक ने बीच सड़क पर ही डंपर की जगह खाली कर दी. यह उसने इसलिए किया कि जब कानूनी कार्रवाई हो तो उसके डंपर में बजरी नहीं दिखे.

बजरी माफिया पर पुलिस का शिकंजा...

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बजरी से भरा डंपर शहर में प्रवेश कर गया है, जिसका पीछा पुलिस ने करना शुरू किया और आगे इसकी सूचना दी गई. भदवासिया चौराहे के पास पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया. पुलिस के वाहन बीच सड़क पर खड़े किए गए और बड़ी मुश्किल से डंपर को रोका गया.

पढ़ें : भूकंप से दहले तीन राज्य, राजस्थान के बीकानेर में 5.3 रही तीव्रता, मेघालय-लद्दाख में भी हिली धरती

इस दौरान पुलिस ने लगातार डंपर पर लाठियां बरसाई. उसके बाद दोनों बजरी माफियाओं को उतारकर पुलिस थाने ले गई. करीब 15 मिनट का यह हाई वोल्टेज ड्रामा महामंदिर भदवासिया चौराहे के पास चला. जिसके बाद पुलिस दोनों पर काबू पा सकी.

चालक बेखौफ बैठा रहा : पुलिस ने जब डंपर रुकवा दिया तो उसका चालक बेखौफ पुलिस को देखता रहा और अंदर ही बैठा था, क्योंकि डंपर की ऊंचाई काफी ज्यादा होती है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब पुलिसकर्मी उसे गिरेबान पकड़कर नीचे उतारते, उससे पहले उसने बीच सड़क पर ही बदली खाली कर दी.

शेखावत ने उठाया मुद्दा : गत दिनों केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कलेक्टर व पुलिस कमिश्नर के सामने कहा था कि बड़े-बड़े डंपर शहर की सड़कों से बदली लेकर निकल गए, लेकिन किसी को नजर नहीं आते हैं. इसके बाद प्रशासन ने 15 दिन का समय शेखावत से मांगा था. शेखावत की चेतावनी के बाद से लगातार कार्रवाई जारी है.

बुधवार सुबह बीच शहर में हुई कार्रवाई अब चर्चा बन गई है. यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि अवैध बजरी से भरे डंपर देर रात शहर के विभिन्न निर्माण स्थलों पर पहुंचते हैं और खाली हो जाते हैं. लोगों के जगने से पहले ही वापस निकल जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.