ETV Bharat / city

राजस्थान में नवसृजित अदालतों के लिए आवश्यक पदों के साथ बजट स्वीकृत जारी

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:43 AM IST

newly created courts in rajasthan
न्यायालयों के लिए बजट स्वीकृत

प्रदेश में मुकदमों की संख्या एवं पक्षकारों को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार (Gehlot Government) ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में (Districts of Rajasthan) नए न्यायालय सृजित किए थे. प्रदेश के नए न्यायालयों के लिए विधि एवं विधिक कार्य विभाग ने पीठासीन अधिकारी सहित आवश्यक पदों की स्वीकृत जारी कर दी है. वहीं, नए न्यायालयों (Courts) के लिए बजट स्वीकृत भी जारी कर दी गई है.

जोधपुर. प्रदेश के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के लिए पीठासीन अधिकारी 09 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड द्वितीय 09 पद, शेरिश्तेदार ग्रेड द्वितीय 09 पद, रीडर ग्रेड द्वितीय के 09 पद, लिपिक ग्रेड द्वितीय के 18 पद व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 27 पद मिलाकर कुल 81 पद स्वीकृत किए गए हैं.

वहीं, विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट प्रकरण न्यायालय राजसमंद, पाली व अलवर के लिए पीठासीन अधिकारी 3, स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय 3, शेरिश्तेदार ग्रेड तृतीय 3, रीडर ग्रेड तृतीय 3, लिपिक ग्रेड द्वितीय 9 व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 6 पद मिलाकर कुल 27 स्वीकृत किए गए हैं. अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय जालोर एवं सिरोही के लिए पीठासीन अधिकारी 2, स्टेनोग्राफर ग्रेड प्रथम 2, रीडर ग्रेड प्रथम 2, शेरिश्तेदार ग्रेड प्रथम 2, लिपिक ग्रेड प्रथम 6, लिपिक ग्रेड द्वितीय 4 व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 8 सहित कुल 26 पद स्वीकृत किए गए हैं.

पढ़ें : Viral Video: थाने के बैरक में हिस्ट्रीशीटर के साथ पुलिसकर्मियों की अफीम पार्टी

अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय के लिए पीठासीन अधिकारी 11, स्टेनोग्राफर ग्रेड प्रथम 11, शेरिश्तेदार ग्रेड प्रथम 11, रीडर ग्रेड प्रथम 11, लिपिक ग्रेड प्रथम 33, लिपिक ग्रेड द्वितीय 22, प्रोसेस सर्वर 44 व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 44 सहित कुल 187 पद स्वीकृत किए गए हैं. अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय टोंक, चूरू, जैसलमेर एवं झुंझूनू के लिए पीठासीन अधिकारी 4, स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय 4, शेरिश्तेदार ग्रेड तृतीय 4, रीडर ग्रेड तृतीय 4, लिपिक ग्रेड द्वितीय 12 व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 12 पद मिलाकर कुल 40 स्वीकृत किए गए हैं.

अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय दौसा के लिए पीठासीन अधिकारी सहित कुल 09 पद स्वीकृत किए गए हैं. अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के लिए पीठासीन अधिकारी 14, स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय 14, शेरिश्तेदार ग्रेड तृतीय 14, रीडर ग्रेड तृतीय 14, लिपिक ग्रेड द्वितीय 42 व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 42 पद मिलाकर कुल 140 स्वीकृत किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.