ETV Bharat / city

Youth Congress Protest in Jaipur: यूथ कांग्रेस ने रस्सियों से खींची कार, सिलेंडर की निकाली शव यात्रा

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 1:52 PM IST

कांग्रेस की ओर से पूरे प्रदेश में महंगाई के खिलाफ 31 मार्च से 7 अप्रैल (youth Congress Protest in jaipur) तक प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज यूथ कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन करते हुए जयपुर कलेक्ट्रेट तक पैदल चलकर विरोध दर्ज किया.

Youth Congress Protest in Jaipur
Youth Congress Protest in Jaipur

जयपुर. कांग्रेस पार्टी पूरे देश में 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई के खिलाफ (youth Congress Protest in jaipur) लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज राजधानी जयपुर में आज यूथ कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस ने आज महंगाई के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन करते हुए बनीपार्क स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय से जयपुर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता न केवल गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकालते हुए दिखाई दिए, बल्कि कार्यकर्ताओं ने रस्सियों से कार को खींचकर विरोध दर्ज कराया.

ये प्रदर्शन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान गणेश घोघरा ने कहा कि यूथ कांग्रेस आम जनता (protest against inflation in jaipur) के साथ खड़ी है और जब तक केंद्र सरकार की आंखें नहीं खुलती है वो इसी तरीके से विरोध प्रदर्शन करती रहेगी. यूथ कांग्रेस की ओर से निकाली गई शव यात्रा को जयपुर कलेक्ट्रेट तक लाया गया. उन्होंने कहा कि अब 7 अप्रैल को राजधानी जयपुर में महंगाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन होगा. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

पढ़ें-राजस्थान: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू, जयपुर में सेवा दल ने निकाली शव यात्रा

महंगाई को लेकर अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन : कांग्रेस पार्टी की ओर से 31 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, और बढ़ती महंगाई (protest against inflation in jaipur) के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. 31 मार्च को इसी कड़ी में प्रदेश के सभी ब्लॉक में प्रदर्शन किए गए. इसके बाद 2 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में जिला कांग्रेस और अग्रिम संगठनों ने प्रदर्शन किया. इसके इलावा अलग-अलग जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से भी ये प्रदर्शन किए गए.

अजमेर में विरोध-प्रदर्शन: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर अजमेर में भी महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर नजर आए. सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर लामबंद होकर कांग्रेस कार्यकर्ता रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. रैली के दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी. साथ ही जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया.

बीकानेर में विरोध-प्रदर्शन: देशभर में कांग्रेस की ओर से पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बीकानेर में भी सोमवार को कांग्रेस और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टू व्हीलर और गैस सिलेंडर को माला पहनाई और आरती की. वहीं, कांग्रेस के अग्रिम संगठन भारतीय युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष धनपत चायल की अगुवाई में सादुल सिंह सर्किल पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महंगाई पर नियंत्रण नहीं होने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और अपना विरोध जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.