ETV Bharat / state

राजस्थान: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू, जयपुर में सेवा दल ने निकाली शव यात्रा

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 2:18 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने महंगाई को लेकर सात दिवसीय राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन (Congress party protest against inflation in Rajasthan) शुरू किया. जिसमें कांग्रेस सेवा दल ने शव यात्रा निकालकर भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उन्होंने सरकार से महंगाई कम करने की मांग की.

protest against inflation in Rajasthan
protest against inflation in Rajasthan

जयपुर: देशभर में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price Hike) के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. जगह-जगह महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको लेकर राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी ने डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस के बढ़े दामों समेत बढ़ती महंगाई को लेकर सात दिवसीय राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन (Congress party protest against inflation in Rajasthan) शुरू किया है. दिल्ली में राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया. वहीं, राजस्थान में भी महंगाई के खिलाफ आज से प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसमें कांग्रेस सेवा दल ने भाजपा नेताओं के शव यात्रा निकालकर पुतला फूंका और भाजपा के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उन्होंने सरकार से महंगाई कम करने की मांग की.

कांग्रेस सेवा दल की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से 1 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए तीनों नेताओं की सांकेतिक शव यात्रा निकाली और उनका पुतला फूंक कीमतें कम करने की मांग की गई. राजस्थान सेवादल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा कि जिस तरह से लगातार देश में महंगाई बढ़ती जा रही है और डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं उसके बाद कांग्रेस पार्टी आम जनता की आवाज बन रही है. यही कारण है कि आज से पूरे देश में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जब तक पांच राज्यों के चुनाव संपन्न नहीं हुए तब तक तो षड्यंत्र पूर्वक कीमतों को रोक कर रखा, लेकिन जैसे ही अब चुनाव संपन्न हो गए हैं एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ना शुरू हो गई है.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू

पढ़ें: Petrol Diesel Price Hike: आज भी नहीं मिली राहत, दामों में फिर बढ़ोतरी

यह रहेंगे कांग्रेस के 31 मार्च से 7 अप्रैल तक कार्यक्रम: 31 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने ब्लॉक में सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलेंडर, स्कूटर, मोटरसाइकिल या फिर पेट्रोल-डीजल के खाली कनस्तर पर फूलमाला चढ़ाकर बढ़ती महंगाई का विरोध करेंगे. 2 से 4 अप्रैल सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरने प्रदर्शन और जुलूस निकाले जाएंगे. 7 अप्रैल राजधानी जयपुर में प्रदेश स्तरीय महंगाई मुक्त भारत धरने का आयोजन होगा. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अग्रिम संगठन पीसीसी पदाधिकारी और मंत्री विधायक शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.