ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन को लेकर मिसाल बना जयपुर हेरिटेज नगर निगम का वार्ड 93

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 1:58 PM IST

जयपुर हेरिटेज नगर निगम का वार्ड 93 के लोग वैक्सीनेट, Vaccinate people of Ward 93 of Jaipur Heritage Municipal Corporation
जयपुर हेरिटेज नगर निगम का वार्ड 93 के लोग वैक्सीनेट

जयपुर हेरिटेज नगर निगम का वार्ड 93 वैक्सीनेशन के मामले में बाजी मारी है. जहां यह वार्ड लगभग-लगभग वैक्सीनेट हो गई है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ( vaccination) का काम भी तेजी से किया जा रहा है. हालांकि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भ्रम के चलते वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे. ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर जयपुर हेरिटेज नगर निगम 9Jaipur Heritage Municipal Corporation) का वार्ड 93 मिसाल बना है.

जयपुर हेरिटेज नगर निगम का भाग 93 लगभग वैक्सीनेट हो चुका है. यहां पर वैक्सीन के दायरे में आने वाले करीब 90 फीसदी लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है. सरकार की ओर से वैक्सीनेशन में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार के इस अभियान में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है. जिसका असर जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 93 में देखने को मिला, जहां वैक्सीन के दायरे में आने वाले 90 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है.

जयपुर हेरिटेज नगर निगम का वार्ड 93 के लोग वैक्सीनेट

पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेल प्रबंधन ने कोटा से गुजरने वाली 24 विशेष ट्रेनें चलाने का लिया निर्णय

वार्ड पार्षद नीरज अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक रफीक खान और सीएमएचओ की मदद से पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विशेष कैंप आयोजित कर वैक्सीनेट किया गया. उसके बाद 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीनेट किया गया, जिसमें आज अंतिम कैंप लगाया गया. जिसके बाद अधिकांश युवाओं को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

इसी के साथ पार्षद ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में क्षेत्र वासियों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया और जरूरतमंदों को निशुल्क खाना भी वितरित किया गया. अब कोरोना की संभावित की लहर के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

पार्षद नीरज अग्रवाल ने बताया कि यह पहला वार्ड जहां पर अधिकतर लोगों से वैक्सीन लगवा दी गई है. लोगों को कॉलोनी वाइज आमंत्रित करके ऑफलाइन वैक्सीन लगवाई गई है. वार्ड के लोगों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में काफी दिक्कत आ रही थी. स्लॉट बुक नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से लोग वेक्सीन से वंचित हो रहे थे. ऑफलाइन कैंप लगाकर 18 प्लस युवाओं को वैक्सीन लगाई गई है.

पढ़ें- Corona Review Meeting: कोरोना रोगियों में मानसिक समस्याओं को लेकर सरकार सतर्क, उपचार की व्यवस्था के लिए सीएम ने दिए निर्देश

वार्ड में तीन जगह पर वैक्सीन लग रही थी, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर लोग दूसरे वार्डो से पहुच रहे थे और स्थानीय लोगों का नंबर नहीं आ पा रहा था. इसलिए लोगों की समस्याओं को देखते हुए 5 ऑफलाइन वैक्सीनेशन कैंप लगवाकर वार्ड को लगभग पूर्ण रूप से वैक्सीनमय कर दिया गया है. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बताई जा रही है, जिसको लेकर भी वार्ड में पूरी तैयारी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.