ETV Bharat / city

पर्यटन सत्र शुरू होते ही बढ़ने लगी पर्यटकों की संख्या, सितम्बर में पहुंचे 84,000 से ज्यादा पर्यटक

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:27 PM IST

rajasthan news, jaipur news
पर्यटन सत्र शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या हुई 84000 के पार

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. जिसको देखते हुए सरकार ने पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. वहीं, अब 30 सितंबर के बीच राजस्थान में पर्यटकों की संख्या 84 हजारों के पार दर्ज की गई. जिससे अब उम्मीद है कि पर्यटन कोरोना के खौफ के आगे बढ़ रहा है.

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है और कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. इसके साथ ही प्रदेश का पर्यटन ढांचा भी चरमरा गया है, लेकिन अब लॉकडाउन के बाद अनलॉक में दोबारा से राजस्थान में पर्यटन गुलजार होने लगा है. क्योंकि राजस्थान के पर्यटन के लिए अब अच्छी खबर भी सामने आ रही है. इसके साथ ही कोरोना के खौफ के आगे पर्यटन आगे की तरफ बढ़ रहा है. क्योंकि सितंबर की बात की जाए तो एक से 30 सितंबर के बीच राजस्थान में पर्यटकों की संख्या 84 हजारों के पार दर्ज की गई. ऐसे में उम्मीद भी की जा रही है कि सर्दियों में सैलानियों के आने की उम्मीद और होगी और राजस्थान में पर्यटन दोबारा से अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगा.

पर्यटन सत्र शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या हुई 84000 के पार

वहीं, कोरोना महामारी पैर पसार रही है और कोरोना से जंग के बीच सैलानी भी पर्यटन स्थलों पर पहुंचने लगे हैं. क्योंकि कोरोना के ऊपर पर्यटन जीत के ऊपर बढ़ रहा है और राजस्थान पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है. राजधानी जयपुर के स्मारक देश और दुनिया में इतने प्रसिद्ध हो चुके हैं कि गूगल पर एक क्लिक करते ही एक स्मारक के हजारों पेज खुल जाते हैं.

बता दें कि प्रदेश का पर्यटन ढांचा इतना मजबूत हुआ करता था कि जिसमें स्वाइन फ्लू, जीका जैसे कितने वायरस आक्रमण कर चुके हैं, लेकिन पर्यटन ढांचे को टस से मस नहीं कर सके, लेकिन इस बार पर्यटन ढांचे को काफी नुकसान हुआ और कोरोना के चलते 18 मार्च को सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया था. यही नहीं टूरिस्ट इंडस्ट्री को देखते हुए भी रिसोर्ट होटल रेस्टोरेंट हाथी गांव को भी बंद कर दिया था. जिससे पर्यटन उद्योग को अरबों का नुकसान भी हुआ था. हालांकि अनलॉक वन में 1 जून से पर्यटन स्थलों को दोबारा से शुरू कर दिया गया.

पढ़ें- ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, 8 जून से होटल उद्योग को भी दोबारा से शुरू कर दिया, लेकिन 30 जून तक पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई. वहीं, मानसून सत्र शुरू होने के बाद अगस्त में रुझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा, लेकिन सितंबर में एक बार फिर पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी. बता दें कि प्रदेश में 1 सितंबर से पर्यटन सीजन शुरू हुआ और पर्यटन सीजन शुरू होते के साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई.

बता दें कि राजधानी जयपुर के स्मारकों पर 56 हजार 931 पर्यटक पहुंचे, तो पूरे प्रदेश में पर्यटकों की संख्या 27 हजार 904 रही. बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए उम्मीद यही है कि अक्टूबर में ये संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो जाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद पर्यटन के मुख्य सचिव आलोक गुप्ता और उनकी पूरी टीम दोबारा से पर्यटन को अपने पैरों पर खड़े करने की तैयारी में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.