ETV Bharat / city

SOG ने संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के संस्थापक सहित 5 लोगों के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:38 PM IST

जयपुर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट की अदालत में एसओजी ने संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के संस्थापक विक्रम सिंह सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है. अदालत ने प्रकरण को सुनवाई के लिए साम्प्रदायिक दंगा कोर्ट में भेज दिया है, जहां अदालत 24 दिसंबर को मामले की सुनवाई करेगी.

जयपुर न्यूज, jaipue news
जयपुर न्यूज, jaipue news

जयपुर. मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार को एसओजी ने संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के संस्थापक विक्रम सिंह सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है. जबकि, विक्रम सिंह की पत्नी विनोद कंवर सहित करीब एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ जांच लंबित रखी गई है. अदालत ने प्रकरण को सुनवाई के लिए साम्प्रदायिक दंगा कोर्ट में भेज दिया है, जहां अदालत 24 दिसंबर को मामले की सुनवाई करेगी.

जयपुर न्यूज, jaipue news
संजीवनी क्रेडिट सोसायटी के पदाधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश

आरोप पत्र पेश होने वाले आरोपियों में विक्रमसिंह के अलावा सोसायटी के कार्यकारी अधिकारी किशनसिंह, अध्यक्ष नरेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह और शेतान सिंह शामिल हैं. एसओजी ने विक्रमसिंह को जहां गत 17 सितंबर को गिरफ्तार किया था. वहीं चार अन्य आरोपियों को 19 सितंबर को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने 19 जनवरी 2008 को सोसायटी स्थापित कर करीब लाखों लोगों से रुपए निवेश के नाम पर ठगी की.

पढ़ें- लोक अदालत कल, 2 लाख 70 हजार मुकदमों की होगी सुनवाई

आरोपी छह साल में निवेश की गई राशि को ढ़ाई गुणा करने का आश्वासन देते थे. एसओजी की ओर से पेश आरोप पत्र करीब 36 हजार से अधिक पेजों की है. 11 बस्तों में आरोप पत्र के सात सेट पेश किए गए हैं, इनमें से आरोपियों के लिए पांच सेट, सरकारी वकील और अदालत रिकॉर्ड के लिए एक-एक सेट दिया गया. आरोप पत्र को 71 फाइलों के रूप में पेश किया गया है.

Intro:जयपुर। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार को एसओजी ने संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के संस्थापक विक्रम सिंह सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है। जबकि विक्रम सिंह की पत्नी विनोद कंवर सहित करीब एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ जांच लंबित रखी गई है। अदालत ने प्रकरण को सुनवाई के लिए साम्प्रदायिक दंगा कोर्ट में भेज दिया है। जहां अदालत 24 दिसंबर को मामले की सुनवाई करेगी।Body:आरोप पत्र पेश होने वाले आरोपियों में विक्रमसिंह के अलावा सोसायटी के कार्यकारी अधिकारी किशनसिंह, अध्यक्ष नरेश सोनी पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह और शेतान सिंह शामिल हैं। एसओजी ने विक्रमसिंह को जहां गत 17 सितंबर को गिरफ्तार किया था। वहीं चार अन्य आरोपियों को 19 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने 19 जनवरी 2008 को सोसायटी स्थापित कर करीब लाखों लोगों से रुपए निवेश के नाम पर ठगी की। आरोपी छह साल में निवेश की गई राशि को ढ़ाई गुणा करने का आश्वासन देते थे। एसओजी की ओर से पेश आरोप पत्र करीब 36 हजार से अधिक पेजों की है। 11 बस्तों में आरोप पत्र के सात सेट पेश किए गए हैं। इनमें से आरोपियों के लिए पांच सेट, सरकारी वकील और अदालत रिकॉर्ड के लिए एक-एक सेट दिया गया। आरोप पत्र को 71 फाइलों के रूप में पेश किया गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.