ETV Bharat / city

विमंदित बालिका से दरिंदगी मामले में गहलोत सरकार पलटी, इसलिए उठाई सीबीआई जांच की मांग- पूनिया

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 3:55 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (Satish Poonia statement on Gehlot Government) ने विमंदित बालिका प्रकरण में गहलोत सरकार पर यू टर्न लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के अपनी बात से पलटने के कारण ही उन्होंने सीबीआई जांच (Satish Poonia demands CBI Probe) की मांग उठाई है.
Satish Poonia statement on Gehlot Government
Satish Poonia statement on Gehlot Government

जयपुर. अलवर में विमंदित बालिका के साथ हुई दरिंदगी की घटना (Alwar Mentally handicapped girl case) पर सियासी हंगामा जारी है. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में बालिका से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई लेकिन सीएम गहलोत के हाल ही में आए इस बयान को भाजपा यू-टर्न मान रही है. प्रदेश सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर अड़ी है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia statement on Gehlot Government) ने रविवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अलवर में हुई इस घटना के मामले में आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि अब सीएम खुद इस मामले में यू-टर्न ले रहे हैं लेकिन जिस प्रकार की कवायद सरकार की ओर से की जा रही है, उसके बाद भाजपा चाहती है कि इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से या सीबीआई से कराई जाए.

Satish Poonia statement on Gehlot Government

पढ़ें. बड़ी खबर : अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में CM गहलोत CBI जांच को तैयार...

उन्होंने कहा कि इस मामले में सोमवार और मंगलवार को भाजपा के सभी मंडल अपने-अपने हिसाब से अपने क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते ही भाजपा ने अपने विरोध प्रदर्शन का विकेंद्रीकरण किया है. यह विरोध एक जगह न होकर प्रदेश के सभी मंडलों में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.