ETV Bharat / city

केंद्र सोनिया, राहुल समेत हमारे नेताओं को कर रहा टारगेट, विपक्ष में रहते हमने जिन घोटालों को उठाया उनपर हो तेज कार्रवाई- सचिन पायलट

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 9:15 PM IST

Sachin Pilot on not Repeating Government in Rajasthan
पायलट ने गहलोत सरकार से घोटालों पर कार्रवाई की मांग की

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को एक बार फिर (Sachin pilot on Gehlot Government) कहा है कि केंद्र सरकार हमारे नेताओं को टारगेट कर रही है. ऐसे में विपक्ष में रहते हुए हमने घोटालों के जिन मामलों को उठाया था. उस पर अब कार्रवाई करनी चाहिए.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को एक बार फिर (Sachin pilot on Gehlot Government) प्रदेश की गहलोत सरकार से यह मांग दोहराई है कि विपक्ष में रहते हुए जिन घोटालों को हमने उठाया था, अब उन पर कार्रवाई में तेजी दिखानी चाहिए. पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे नेताओं को टारगेट कर रही है. चाहे सोनिया गांधी हो, राहुल गांधी हो, चिदंबरम हो या डीके शिवकुमार हो. हर नेता पर ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के छापे मारकर दबाव बनाया जा रहा है.

ये हम सबको दिख भी रहा है. जब हम विपक्ष में थे तो हमने लगातार जिन घोटालों को लेकर आवाज उठाई थी, अब उन मामलों पर कार्रवाई को बल देने की जरूरत है. पायलट ने कहा कि जिन भ्रष्टाचार के मामलों को हमने विपक्ष में रहते हुए उठाया था, उनपर कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई होनी चाहिए.

पायलट ने गहलोत सरकार से घोटालों पर कार्रवाई की मांग की

एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस की तीन दशक की परिपाटी तोड़नी है: सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के दो दिवसीय चिंतन शिविर में जो कुछ हुआ है, उसका विश्लेषण करने का ये उपयुक्त समय नहीं है. लेकिन तीन दशक की जो परिपाटी बन चुकी है प्रदेश में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की, इस मिथक को कांग्रेस पार्टी को तोड़ना होगा. पायलट ने कहा कि सोनिया गांधी ने जो कमेटी बनाई है, उस पर काम हो रहा है. इसी तरीके से अगर हम आगे भी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर काम करते रहेंगे तो 2023 में भी सरकार कांग्रेस की ही बनेगी.

पढ़ें. पायलट का गहलोत से सवाल: सोनिया-राहुल पर हो रही ईडी की कार्रवाई, विपक्ष में रहते हमने जो भ्रष्टाचार के मामले उठाए उनका क्या ?

Last Updated :Jun 2, 2022, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.