ETV Bharat / city

चांदना पर इंद्राज 'वार'...पूछा- बताओ जैसलमेर में जयचंद कौन था, जब बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस का जिला प्रमुख नहीं बना

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 4:45 PM IST

Indraj Gurjar on ashok chandana
अब पायलट कैंप के विधायक का पलटवार...

राजस्थान में जिला प्रमुख चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग और उसके बाद जो आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हुई है, उसमें मंत्री अशोक चांदना भी शामिल हो गए हैं. चंदना ने इशारों ही इशारों में पायलट कैंप पर हमला करते हुए कहा कि जिन जयचंदों को मुख्यमंत्री ने एक साल पहले 'भूलो और माफ करो' की नीति के तहत माफ किया था और जो जयपुर जिला प्रमुख और अन्य चुनाव में घटना हुई है, उन्हीं जयचंदों का इसमें हाथ है.

जयपुर. राजस्थान पंचायती राज चुनाव में उलटफेर के बाद अब कांग्रेस में सियासी बाण छोड़े जा रहे हैं. खेल मंत्री चांदना के 'जयचंद' वाले बयान पर पायलट कैंप के विधायक ने पलटवार किया है. अशोक चंदना को इस बात का जवाब देते हुए सचिन पायलट को उनके जन्मदिन पर बधाई देने आए सचिन पायलट कैंप के विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि पायलट राजस्थान ही नहीं, देश की जनता के दिलों में बसते हैं. वे किसी पद पर रहें या नहीं रहें, जो व्यक्ति जनता के दिलों में बसता है उसे पद का कोई फर्क नहीं पड़ता.

अशोक चांदना के बयान को लेकर इंद्राज गुर्जर ने कहा कि पहले अशोक चांदना इस बात का जवाब दें कि जैसलमेर में जिस तरीके से कांग्रेस का बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस का जिला प्रमुख नहीं बन सका. अशोक चांदना पहले उस बात का जवाब दें. इंद्राज गुर्जर ने कहा कि जयपुर में जिला प्रमुख नहीं बनने का दुख उन्हें भी है, लेकिन मैंने भी अपने कैंडिडेट भेजे और अन्य नेताओं ने भी भेजे. लेकिन इस बात को इस तरीके से जोड़ना गलत है और मैं कहना चाहता हूं कि वह पहले जैसलमेर को लेकर वक्तव्य जरूर दें.

पढ़ें : कांग्रेस के 'जयचंद' बिक गए, लेकिन वे जान लें- राजनीति में मुर्दे दफन नहीं होते...उखाड़े जाते हैं : चांदना

गौरतलब है कि जैसलमेर जिला परिषद के चुनाव में साल 2020 में हुए 20 जिलों में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. लेकिन उसके बावजूद जैसलमेर जिला प्रमुख कांग्रेस पार्टी का नहीं बन सका था.

अब पायलट कैंप के विधायक का पलटवार...

चांदना ने क्या कहा है ?

जयपुर जिला परिषद चुनाव (Jaipur District Chief Election) में हुए बड़े उलटफेर के बाद प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandana) ने बयान देते हुए कहा है कि मुझे बीजेपी से कोई शिकायत नहीं. लेकिन कांग्रेस पार्टी के 'जयचंद' बीजेपी के हाथों बिक गए और इसकी शिकायत आलाकमान तक जरूर जाएगी. उन्होंने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग बचेंगे नहीं.

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कांग्रेस के ऐसे नेताओं को बीजेपी के हाथों बिका हुआ घोषित करार दिया. चांदना ने यहां तक कह दिया कि राजनीति में 'मुर्दे दफन नहीं होते, उखाड़े जाते हैं.' इसलिए कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को निपटाने की कोशिश करने वाले जयचंदों को आगे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.