ETV Bharat / city

40 प्रतिशत युवाओं का कांग्रेस नव संकल्प शिविर में बुलाया जाना शुभ संकेत...आयोजन रिजल्ट ओरिएंटेड होगा- सचिन पायलट

author img

By

Published : May 11, 2022, 5:45 PM IST

Updated : May 11, 2022, 5:58 PM IST

sachin pilot on Nav Sankalp Shivir
नवसंकल्प शिविर पर बोले पायलट

राजस्थान के उदयपुर में 13 मई से कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू होगा. इस तीन दिवसीय शिविर में सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे. भले ही उनके पास कोई पद नहीं है, लेकिन उन्हें शिविर में आर्थिक ग्रुप का सदस्य बनाया गया है. शिविर को लेकर मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि शिविर में 40 प्रतिशित युवा नेताओं को बुलाना शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि आयोजन जरूर रिजल्ट ओरिएंटेड (pilot said Nav Sankalp Shivir will be Result oriented) होगा.

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 13, 14 और 15 मई को कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प शिविर आयोजित होने जा रहा है. ये कार्यक्रम राजस्थान में हो रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ ही कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा अपने पदों के चलते बैठक में शामिल होंगे. इन 6 नेताओं के बाद सातवें नेता के तौर पर सचिन पायलट मौजूद रहेंगे. भले ही पायलट के पास कोई पद नहीं हो, लेकिन इस नव संकल्प शिविर के लिए बनाए गए छह अलग-अलग ग्रुप में से पायलट को आर्थिक ग्रुप का सदस्य बनाया गया है.

पायलट का जिक्र आते ही युवाओं को कांग्रेस पार्टी में हाशिए पर रखने का भी जिक्र होता है, लेकिन खुद सचिन पायलट इस नव संकल्प शिविर में शामिल होने वाले 50 फीसदी से ज्यादा 40 साल से कम उम्र के युवाओं की मौजूदगी को पार्टी के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं. पायलट ने कहा कि (sachin pilot on Nav Sankalp Shivir) एआईसीसी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोच समझकर तीन दिन तक उदयपुर मे नव संकल्प शिविर बुलाया है.

नवसंकल्प शिविर पर बोले पायलट

पढ़ें. उदयपुर में चिंतन शिविर के बाद 21 मई को कोटपूतली की जनसभा में शामिल होंगे राहुल गांधी, सुनिए कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा...

इस नव संकल्प शिविर में देशभर के कांग्रेस के 400 से ज्यादा नेता एकत्रित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा और एनडीए को अगर कोई चुनौती दे सकता है तो वह कांग्रेस है. ऐसे में इस शिविर में कांग्रेस और सहयोगी दलों को साथ लेकर ऐसी रणनीति बनाना चाहते हैं कि देश को ज्वलंत मुद्दों से भटकाने की जगह महंगाई, खस्ता हाल अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी ओर मिसमैनेजमेंट का जवाब मांगा जाएगा. क्योंकि भाजपा अपने 8 साल का हिसाब देने की जगह कांग्रेस के शासनकाल पर सवाल खड़े करती है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का ये नव संकल्प शिविर के बाद आम लोगों की आवाज बन कर हम सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने बताया कि शिविर में कांग्रेस पार्टी का आने वाले समय में क्या रोड मैप रहेगा, संगठन को लेकर जो बदलाव होने है सब विषयो पर चर्चा होगी.

पढ़ें. CM Gehlot in Udaipur: बीजेपी पर गहलोत का बड़ा आरोप, बोले- आलाकमान से मिला है माहौल बिगाड़ने का टास्क

यह रिजल्ट ओरिएंटेड और कांग्रेस को ऊर्जा देने वाला शिविर होगाः पायलट ने कहा की इस शिविर के जरिए अर्थव्यवस्था ,किसानों, बेरोजगारी पर चर्चा के साथ ही नौजवानों को अग्रिम पंक्ति में लाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी. उदयपुर की धरती पर होने वाला नव संकल्प शिविर काफी महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि ये केवल संवाद का या पेपर तैयार करने और चर्चा करने का शिविर नहीं होगा, बल्कि रिजल्ट ओरिएंटेड (pilot said Nav Sankalp Shivir will be Result oriented) होगा.

पढ़ें. कांग्रेस पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित होगा चिंतन शिविर: वेणुगोपाल

पायलट ने कहा कि कांग्रेस को नई ऊर्जा देने के लिए और भाजपा को जवाब देने के साथ ही जो चुनौतियां आगे हैं उन्हें झेलते हुए जनता का विश्वास जीतने वाला शिविर होगा. पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस बार फिर पार्टी ने राजस्थान को चुना है. साथ ही एआईसीसी के शिविर के लिए देश के 420 वक्ता में से आधे से ज्यादा डेलिगेट 40 साल से कम उम्र के होंगे. युवाओं को मौका दिया जाना पार्टी के लिए अपने आप में एक शुभ संकेत है. जिससे पार्टी युवाओं से ग्राउंड रिपोर्ट ले और आगे की रणनीति तैयार की जाए. इस शिविर के बाद संगठनात्मक बदलाव भी किए जाएंगे और नई ऊर्जा का संचार होगा.

Last Updated :May 11, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.