ETV Bharat / city

आरएसएस ने मनाया विजयदशमी उत्सव, शस्त्र पूजन कर निकाला पथ संचलन, दिया ये संदेश...

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 2:09 PM IST

बुधवार को विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जयपुर के 29 स्थानों पर ध्वजारोहण, शस्त्र पूजन और पथ संचलन का आयोजन (path sanchalan at 29 places in Jaipur) किया. बता दें कि विजयदशमी को आरएसएस अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है. कार्यक्रमों में स्वयं सेवक सम्पूर्ण गणवेश में कदमताल करते नजर आए.

RSS celebrated Vijay Dashmi 2022, path sanchalan at 29 places in Jaipur
आरएसएस ने मनाया विजयदशमी उत्सव, शस्त्र पूजन कर निकाला पथ संचलन, दिया ये संदेश...

जयपुर. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी उत्सव के रूप में मना रहा है. संघ देशभर में ध्वजारोहण, शस्त्र पूजन और पथ संचलन सहित विभिन्न कार्यक्रम कर रहा है. इसी कड़ी में जयपुर में भी 29 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए (RSS Path Sanchalan in Jaipur) गए. इसके जरिए संघ ने एकजुटता और देश की अखंडता का संदेश भी दिया.

विजयदशमी पर संघ का स्थापना दिवस भी माना जाता है. यही कारण है कि इस दिन स्वयं सेवक संपूर्ण गणवेश में इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए देश की एकता, अखंडता का मैसेज देते हैं. जयपुर में परकोटे सहित करीब 29 स्थानों पर बुधवार अलसुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई. उसके बाद विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया.

जयपुर में हुआ भव्य पथ संचलन

पढ़ें: जयपुर में निकली तिरंगा रैली, 111 मीटर लंबे तिंरगे के साथ किया पथ संचलन

कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने संघ की गणवेश में शारीरिक प्रदर्शन में संघ की शाखाओं में होने वाले दंड, योग, सूर्य नमस्कार, नि:युद्ध आदि का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक और कार्यकर्ताओं का संबोधन भी हुआ. जिसमें आतंकवाद, उग्रवाद व अन्य देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए समाज को हमेशा तत्पर रहने पर जोर दिया गया. इसके बाद जयपुर महानगर क्षेत्र की अलग-अलग नगर इकाइयों में स्वयंसेवकों ने कदमताल मिलाते हुए पथ संचलन निकाला.

आरएसएस ने कैसे मनाया विजयदशमी उत्सव, देखें वीडियो

पढ़ें: Vijay Dashmi 2022: यहां होगा 120 फीट के रावण का दहन, आरएसएस करेगा 29 स्थानों पर पथ संचलन

विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन का विभिन्न मार्गों और चौराहों पर स्वागत व अभिनंदन किया गया. स्थानीय लोगों, संगठन पदाधिकारियों और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पथ संचलन कर रहे स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. पथ संचलन में स्वयंसेवक संघ की गणवेश में कदमताल मिलाते हुए नजर आए. कई स्थानों पर पथ संचलन का संगम भी हुआ.

महानगर संघचालक चैनसिंह ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर में अग्रसेन पार्क में हुए कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने संबोधित किया. इसी तरह झोटवाड़ा में आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को क्षेत्र प्रौढ कार्य प्रमुख कैलाश चन्द्र ने संबोधित किया. महावीर नगर का कार्यक्रम तोपखाना मैदान और पोण्ड्रीक नगर का कार्यक्रम चौगान स्टेडियम में हुआ. इसी तरह अम्बेनगर का कार्यक्रम हीरा गार्डन, गोविंद नगर में सुन्दर लॉन, गालव नगर में सूर्य नगर, गलता गेट पर ये कार्यक्रम हुए.

गुरुनानक नगर का उत्सव रानी लक्ष्मीबाई उद्यान, विश्व विद्यालय नगर का कार्यक्रम इंदिरा नगर झालाना डूंगरी में, महेश नगर में कृष्णापार्क और गोपाल नगर में केशव विहार पार्क, विवेकानंद नगर का कार्यक्रम इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 3 में हुआ. वहीं सिविल लाइंस क्षेत्र में और मालवीय नगर क्षेत्र में संघ से जुड़े अन्य कार्यक्रम कुछ स्थानों पर बुधवार शाम तक होंगे.

पढ़ें: जयपुर में RSS ने नहीं निकाला पथ संचलन, 29 जगह शस्त्र पूजन और शारीरिक प्रदर्शन

परकोटे में पौन्ड्रिक नगर में हुआ भव्य पथ संचलन: शहर में सबसे भव्य पथ संचलन परकोटे क्षेत्र में ही होता है. यहां पौन्ड्रिक नगर की ओर से बुधवार सुबह 7 बजे शारीरिक प्रदर्शन, शस्त्र पूजन और संघ की शाखाओं में होने वाले दंड, योग, सूर्य नमस्कार, नि:युद्ध आदि का प्रदर्शन किया गया. पौन्ड्रिक नगर संघचालक वैद्य केदार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्य वहां जसवंत सिंह बतौर मुख्य वक्ता और बीएसएफ के पूर्व डीआईजी करण सिंह राजावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में चौगान स्टेडियम से स्वयंसेवक पथ संचलन करते हुए छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, पुरानी बस्ती होते हुए दोबारा चौगान स्टेडियम पहुंचे.

मुस्लिम समाज ने की पुष्प वर्षा: इस दौरान पुरानी बस्ती के बगरू वालों के रास्ते में मुस्लिम समाज ने भी स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की. इसी के साथ संत समाज और महिलाओं ने भी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए पुष्प वर्षा की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परकोटा क्षेत्र में निकले पथ संचलन पर मुस्लिम समाज ने भी स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की. चौगान स्टेडियम से निकले इस संचलन में संघ के नियमित स्वयंसेवकों के अलावा बीजेपी के कई पदाधिकारी और पार्षदों ने भी कदम से कदम मिलाए. इस दौरान तकरीबन 100 से ज्यादा स्थानों पर स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की गई. कोरोना काल के 2 साल बाद जयपुर के मुख्य मार्गों पर ये संचलन निकाला गया.

पढ़ें: तमिलनाडु सरकार ने RSS को पथ संचलन की इजाजत नहीं दी, अदालत पहुंचा संघ

इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी करण सिंह ने शस्त्र पूजन किया और कहा कि संघ के स्वयंसेवक समाज के हर क्षेत्र में देश के कोने-कोने में विपत्ति (बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र, भूकंप प्रभावित क्षेत्र, कोरोना महामारी) के समय भी लोगों की मदद करने पहुंचे. इस कार्य को स्वयंसेवक बिना किसी दबाव के स्वयं की प्रेरणा से करते हैं.

वहीं मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे क्षेत्रीय कार्यवाह जसवंत सिंह खत्री ने संघ को समाज की शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि संघ समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर कार्य करता है. स्वयंसेवक का संघ की शाखाओं में खुद का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. वो यहां अनुशासन सीखता है और फिर समाज का विकास करने में अपना योगदान देता है. आपको बता दें कि अब 8 अक्टूबर को चौगान स्टेडियम से ही राष्ट्रीय सेविका समिति का भी पथ संचलन निकलेगा. जो परकोटे के मुख्य बाजारों से होता हुआ दोबारा चौगान स्टेडियम पहुंचेगा. इस संचलन में जिसमें जयपुर, अलवर, भरतपुर विभाग की कार्यकर्ता और महिला स्वयं सेवक भाग लेंगी.

पढ़ें: RSS पथ संचलन मार्च : भागवत बोले - भारत को बदनाम करने के लिए 'लिंचिंग' का इस्तेमाल न करें

अजमेर के 11 क्षेत्रों में पथ संचलन: विजयादशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 11 अलग-अलग क्षेत्रों से पथ संचलन आयोजन किया गया. पथ संचलन के बाद शस्त्र पूजा भी की गई. वहीं आरएसएस ने अपना स्थापना दिवस भी मनाया. स्वयं सेवक गणवेश में कदमताल करते हुए पथ संचलन में आगे बढ़ते हुए नजर आए. विवेकानंद नगर संघचालक रामबाबू शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस है. संघ की स्थापना सन 1925 में डॉ. केशवराय बलिराम हेडगेवार ने नागपुर में की थी. इस क्रम में विजयदशमी और संघ का स्थापना दिवस मनाया गया है. उन्होंने बताया कि विजयदशमी पर विधिवत रूप से शस्त्र पूजन किया गया. पथ संचलन शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए अपने-अपने नगर क्षेत्र में संपन्न हुआ. मार्ग में कई जगहों पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया.

उदयपुर के टाउन हॉल से प्रारंभ हुआ पथ संचलन: विजयदशमी पर्व के मौके पर उदयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. शहर के टाउन हॉल से प्रारंभ हुआ स्वयं सेवकों का पथ संचलन सूरजपोल चौराहा, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, घंटाघर, मोती चोहटा, हाथीपोल, दंड पोल, दिल्ली गेट, बैंक तिराहा, नाडा खड़ा, फतेह मेमोरियल होते हुए पुनः टाउन हॉल पहुंचकर संपन्न हुआ. इस दौरान शहरवासियों ने पुष्प वर्षा और देशभक्ति के नारे लगाते हुए पथ संचलन का में शामिल स्वयं सेवकों का स्वागत किया. देहली चौराहे पर पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का बड़ी संख्या में लोग ने पुष्प कर स्वागत किया. चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Last Updated :Oct 5, 2022, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.