ETV Bharat / city

जयपुर में निकली तिरंगा रैली, 111 मीटर लंबे तिंरगे के साथ किया पथ संचलन

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 7:12 PM IST

भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली. वहीं कांग्रेस आजादी की गौरव यात्रा के रूप में रैली निकाली. इस बीच रविवार को जयपुर में 111 मीटर लंबे तिरंगे के साथ पथ संचलन भी निकाला गया.

BJP Tiranga Yatra in Jaipur
जयपुर में तिरंगा यात्रा

जयपुर. स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ से 1 दिन पहले शहर की सड़कों पर क्या आम और क्या खास हर कोई तिरंगे के साथ सड़कों पर रैली निकलता नजर आया. भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली. वहीं कांग्रेस आजादी की गौरव यात्रा के रूप में रैली निकाली. इस बीच रविवार को (111 Meter Long Tricolour Flag in Jaipur) जयपुर में 111 मीटर लंबे तिरंगे के साथ पथ संचलन भी निकाला गया.

111 मीटर लंबा तिरंगा रहा आकर्षण का केंद्र: यह पथ संचलन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झारखंड मोड़ स्थित जनरल सगत सिंह सर्किल से शुरू हुआ जो विभिन्न मार्गों से होते हुए खिरनी फाटक ओवरब्रिज के पास संपन्न हुआ. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने (Rajyavardhan Singh Rathore in Tiranga Rally) अपने हाथों में 111 मीटर लंबा और करीब 12 फीट चौड़ा तिरंगा झंडा हाथ में लेकर पथ संचलन किया. यह पथ संचलन सेना के रिटायर्ड अधिकारी हिम्मतसिंह कमांडो के नेतृत्व में निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भाजपा नेता और अन्य समाज सेवी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए.

भाजपा ने निकाला तिरंगा यात्रा

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और किरोड़ी मीणा ने निकाली तिरंगा यात्रा: भाजपा ग्रामीण सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आमिर के मावठा से लेकर अमर जवान ज्योति तक तिरंगा वाहन रैली (Tiranga rally in Jaipur) निकाली. रांठौड़ तिरंगा लगे वाहनों के साथ मोटर बाइक चलाते हुए यहां पहुंचे और शहीदों को नमन किया. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जो तिरंगा पहले सरकारी कार्यालय और कुछ परिवारों तक सीमित था, अब आमजन उसे गर्व से अपने हाथ में लेकर फहरा रहे हैं. इसके लिए कुछ नियमों में संशोधन भी किए गए हैं. आज हर कोई देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है.

पढ़ें. आजादी के 75 साल, नसीराबाद में भारतीय सेना ने निकाली 75 किलोमीटर की साइक्लोथॉन रैली

वहीं राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भी सांगानेर से लेकर अमर जवान ज्योति तक बाइक तिरंगा रैली निकाली. किरोड़ी लाल मीणा अन्य वाहन चालकों के साथ तिरंगा लहराते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए यहां पहुंचे और आमजन से घर-घर में तिरंगा लगाने की अपील की. वहीं रविवार को भाजपा मुख्यालय में भी पार्टी के सांस्कृतिक व पर्यटन प्रकोष्ठ की ओर से प्रतिष्ठित कलाकारों को तिरंगा भेंट करने और उनका सम्मान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनीष पारीक ने कलाकारों को तिरंगा झंडा भेंट कर उनका सम्मान किया.

इसी तरह कांग्रेस ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में आजादी की गौरव यात्रा के रूप में तिरंगा यात्रा निकाली. यहां कांग्रेस विधायक रफीक खान और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर यह यात्रा निकाली.

पढ़ें.तिरंगा यात्रा में शेखावत के सारथी बने पूनिया, याद आए पायलट गहलोत

नदबई में बाइक रैली: सेवा भारती विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली गई. तिरंगा बाइक रैली रेलवे स्टेशन से शुरू हुई और सिंधी तिराया, कुम्हेर रोड, नगर तिराया होते हुए निकाली गई. इस दौरान भारत माता की जय, जय श्री राम, वंदे मातरम के नारों से शहर गूंज उठा. तिरंगा बाइक रैली का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया. उपखंड अधिकारी विष्णु बंसल ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान बच्चे हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारे लगाते रहे.

धौलपुर में वसुंधरा राजे ने निकाली तिरंगा यात्राः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा का शहर भर में व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों की ओर से स्वागत किया. तिरंगा यात्रा का आगाज राज निवास से हुआ. विभिन्न रास्तों से होता हुए तिरंगा यात्रा जगदीश तिराहे तक पहुंचा. इसके बाद बस स्टैंड होते हुए संतर रोड, पुरानी सब्जी मंडी, लाल बाजार एवं तलैया रोड होते हुए राज निवास पैलेस पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ. यात्रा के दौरान वसुंधरा समर्थकों की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व सीएम द्वारा लोगों को घर घर तिरंगे भी बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. उन्होंने कहा जवानों की शहादत को याद करने के लिए यह बहुत बड़ा पर्व है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तिरंगा यात्रा में संगठन पदाधिकारी शामिल नहीं हुए. भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा से लेकर अन्य संगठन के पदाधिकारी तिरंगा यात्रा से दूर रहे. कांग्रेस के नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह के पति निशांत चौधरी वसुंधरा की तिरंगा यात्रा में अंत तक नजर आए. निशांत चौधरी के यात्रा में नजर आने पर सियासी चर्चा तेज हो गई है.

अलवर में भी 'एक शाम शहीदों के नाम' : अलवर में कंपनी बाग विकास समिति की तरफ से रविवार को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम हुआ. इसमें मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि हमें आजादी के लिए सैकड़ों शहीदों को कुर्बान करना पड़ा. जिन शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाई, उन शहीदों को हमें याद करना होगा. हमारे देश को आज भी देश के सैनिक सुरक्षित रखते हैं. सीमा पर 24 घंटे देश की सुरक्षा करते हैं. शहीदों की कुर्बानी को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. देश के डॉक्टर व वैज्ञानिक पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. देश में लगातार नए नवाचार हो रहे हैं. हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं, सभी चीजों के देश में निर्माण होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी व 15 अगस्त के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को सीखने को मिलता है, उनमें नया जोश भरता है.

अलवर विधायक ने कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बनेगा विश्व गुरु : शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि आज प्रत्येक घर पर तिरंगा लगा हुआ है. अलवर जिले में तिरंगे कम पड़ गए. बाहर से नगर परिषद व डाक विभाग को तिरंगे मंगवाने पड़े. लगातार लोग तिरंगा खरीद रहे हैं. घरों के अलावा वाहनों पर भी तिरंगे लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री के एक आह्वान पर पूरे देश में लोगों ने उत्साह दिखाया है. जिस तरह के हालात देश में अब है, ऐसे में साफ है कि देश विश्व गुरु बनेगा. हम फिर से हम सोने की चिड़िया बनेंगे. लगातार औद्योगिक इकाई देश में लग रही है. छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी चीज का निर्माण देश में हो रहा है. आने वाला समय देश के लिए बेहतर है. यहां युवा पीढ़ी को अवसर मिले लगे हैं. देश के वैज्ञानिक नए नवाचार कर रहे हैं. एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए व स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रोग्राम किए गए.

Last Updated : Aug 16, 2022, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.