ETV Bharat / city

Vijay Dashmi 2022: यहां होगा 120 फीट के रावण का दहन, आरएसएस करेगा 29 स्थानों पर पथ संचलन

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 9:10 PM IST

जयपुर में बुधवार को वियजादशमी पर कई स्थानों पर रावण दहन का आयोजन किया जाएगा. शहर का सबसे बड़ा रावण का पुतला विद्याधर नगर स्टेडियम में दहन किया (Tallest Ravan effigy in Jaipur) जाएगा. वहीं, आरएसएस की ओर से शहर के 29 स्थानों पर पथ संचलन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Vijay Dashmi 2022: Ravan Dahan venues and RSS path sanchalan in Jaipur, check details
Vijay Dashmi 2022: यहां होगा 120 फीट के रावण का दहन, आरएसएस करेगा 29 स्थानों पर पथ संचलन

जयपुर. रामलीला मैदान में इस बार रामलीला नहीं हुई, लेकिन रावण दहन के साथ भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की झांकी सजेगी. श्रीरामलीला महोत्सव समिति की ओर से दशहरे पर 61 फुट के रावण का दहन और राज्याभिषेक झांकी सजाने का फैसला लिया है. आयोजन से पहले रामलीला मैदान में रामचरितमानस के लंका कांड की चौपाइयों का प्रवचन भी किया जाएगा. शहर में सबसे बड़ा रावण का पुतला विद्याधर नगर स्टेडियम में दहन किया जाएगा. वहीं, शहर के 29 स्थानों पर आरएसएस की ओर से बुधवार को पथ संचलन और शस्त्र पूजन किया जाएगा.

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी बुधवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा. कोरोना के चलते दो साल बाद फिर शहर में दशहरा मेले के आयोजन होंगे. रावण के पुतलों का दहन होगा. इस बीच आकर्षक रोशनी और आतिशबाजी भी देखने लायक होगी. राजधानी में सबसे बड़ा 120 फीट का रावण दहन विद्याधर नगर स्टेडियम में होगा. इस दौरान होने वाली आतिशबाजी भी पोलूशन फ्री बताई जा रही है. वहीं शहर में 105 फीट तक के रावण के पुतले का भी दहन किया जाएगा. आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में राजधानी के सबसे ऊंचे 105 फीट लंबे रावण के पुतले का दहन होगा. रावण का मुकुट ही 15 फीट का होगा.

पढ़ें: विजयदशमी से पहले रेनवाल में रावण दहन...देखें वीडियो

रावण के हाथ-कंधों को बीते साल के मुकाबले बड़ा आकार दिया गया है. राममन्दिर प्रन्यास सनातन धर्मसभा की ओर से यहां दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आयोजकों की माने तो दहन के समय रावण की आंखों से अंगारे बरसते नजर आएंगे. मुंह से आग के गोले और नाभि-सिर पर अग्निचक्र चलेगा. तलवार से चिंगारियां फूटेंगी. इस बीच आसमान में आतिशबाजी से स्टार वार होगा. रावण की पोशाक चमकती नजर आएगी. रावण का भयानक रूप भी लोगों को आकर्षिक करेगा. रावण के साथ 90 फीट ऊंचे कुंभकर्ण के पुतले का भी दहन किया जाएगा.

जयपुर में होने वाले बड़े रावण दहन :

  • 120 फीट ऊंचे रावण का दहन, रात 8:00 बजे विद्याधर नगर स्टेडियम में
  • 105 फीट ऊंचे रावण का दहन, शाम 7:15 बजे आदर्श नगर दशहरा मैदान में
  • 80 फीट ऊंचे रावण का दहन, रात 9:30 बजे शास्त्री नगर के राष्ट्रपति मैदान में
  • 70 फीट ऊंचे रावण का दहन, मानसरोवर, अरावली मार्ग स्थित मैदान में
  • 75 फीट ऊंचे रावण का दहन, प्रताप नगर सेक्टर-16 स्थित दशहरा मैदान में
  • 61 फीट ऊंचे रावण का दहन, न्यू गेट के पास रामलीला मैदान में

ज्योतिषाचार्यों की माने तो आश्विन शुक्ल दशमी विजयादशमी पर छत्र योग का विशेष संयोग रहेगा, जो रात 9:14 मिनट तक रहेगा. इस योग में पूजा-अर्चना शुभ मानी गई है. इस दिन रवि योग और कुमार योग भी रहेंगे. वहीं दोपहर 2:26 बजे से 3:13 बजे तक विजय मुहूर्त रहेगा, जिसमें पूजा-अर्चना का विशेष महत्व रहेगा.

पढ़ें: अलवर में दशहरा पर 75 फीट के रावण का होगा दहन, शोभायात्रा में शामिल होंगी सभी राज्यों की झांकियां

उधर, विजयदशमी के मौके एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर शहर में 29 स्थानों पर पथ संचलन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित (RSS Path Sanchalan in Jaipur) होंगे. पथ संचलन में आरएसएस के स्वयंसेवक संघ के गणवेश में शहर की सड़कों पर कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन करेंगे. जयपुर शहर में सबसे भव्य पथ संचलन परकोटे क्षेत्र में ही होता है. यहां पौन्ड्रिक नगर की ओर से बुधवार सुबह शारीरिक प्रदर्शन, शस्त्र पूजन और संघ की शाखाओं में होने वाले दंड, योग, सूर्य नमस्कार, निःयुद्ध आदि का प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम में राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यवाह जसवंत सिंह बतौर मुख्य वक्ता और बीएसएफ के पूर्व डीआईजी करण सिंह राजावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण ने घटाया कोटा के रावण का कद..100 फीट से घटकर 25 फीट पर आया, आतिशबाजी भी बैन

कार्यक्रम में चौगान स्टेडियम से स्वयंसेवक पथ संचलन करते हुए छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, पुरानी बस्ती होते हुए दोबारा चौगान स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां कार्यक्रम का समापन होगा. इस दौरान मुख्य आकर्षण घोष (संघ का बैंड) होगा. वहीं चौगान स्टेडियम से स्कूल और कॉलेज के छात्रों की ओर से मानव शृंखला बनाई जाएगी और प्रमुख चौराहों पर संत - समाज के प्रबुद्धजन भी मौजूद रहकर पथ संचलन करने वालों का उत्साहवर्धन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.