ETV Bharat / city

RAS Main Exam 2021: आयोग ने सफल अभ्यर्थियों के लिए जारी किया दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:42 PM IST

आरएएस मुख्य परीक्षा 2021
आरपीएससी

राजस्थाना लोक सेवा आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 के सफल अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए (Guidelines for successful candidate RAS Main Exam) हैं. आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत फार्म और सर्विस नंबर ऑनलाइन भरना होगा.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए (Guidelines for successful candidate RAS Main Exam) गए हैं. आयोग के मुताबिक सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरना होगा. ऑफलाइन भरे गए आवेदन और सेवा प्राथमिकता क्रम को आयोग स्वीकार नहीं करेगा.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरने का लिंक उपलब्ध रहेगा. उसके बाद अभ्यर्थी को कोई अवसर नहीं दिया जाएगा. आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 मार्च 2022 को किया गया था जिसका परिणाम 30 अगस्त 2022 को घोषित किया गया. मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तर अभ्यर्थियों की ओर से उनकी एसएसओ आईडी में recruitment-portal का चयन कर माय रिक्रूटमेंट के अंतर्गत उपलब्ध डिटेल्स फार्म कम स्क्रुटनी लिंक के माध्यम से विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरे जा सकेंगे. विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के बाद ही साक्षात्कार में प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़ें: RPSC RAS Exam: आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम जारी

सेवा प्राथमिकता क्रम के संदर्भ में दिशा निर्देश: आयोग की ओर से अभ्यर्थियों से परीक्षा में नॉन टीएसपी/ टीएसपी/ एनजीई पदों के लिए एक ही सेवा प्राथमिकता क्रम प्रपत्र भरवाया जा रहा है. सेवा प्राथमिकता क्रम का एक ही प्रपत्र भरवाए जाने से टीएसपी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरवाए गए वरीयता क्रम एक और दो को विलोपित समझा जाए. सेवा प्राथमिकता क्रम के संबंध में परीक्षा के शुद्धि पत्र 28 सितंबर 2021 में जिन सेवाओं में विज्ञापित पदों की संख्या 0 दर्शाई गई है, उन्हें विलोपित किया गया है तथा अधीनस्थ सेवाओं में टीएसपी क्षेत्र की सेवाओं को भी क्रम संख्या आवंटित की गई है. इसी तरह सेवा बार संशोधित पद क्रम आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है.

दिशा निर्देश को भी ध्यान से समझें:

  1. अभ्यर्थी सेवा प्रपत्र को ध्यान में रखते हुए ही सेवा प्राथमिकता क्रम भरे. टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों की ओर से डीएसपी और नॉन टीएसपी दोनों प्रकार की सेवाओं के लिए प्राथमिकता क्रम नहीं भरने की स्थिति में उनका दोनों प्रकार की सेवाओं के पदों के लिए विचारण संभव नहीं होगा.
  2. अभ्यर्थियों की ओर से सेवा प्राथमिकता प्रपत्र में जिन सेवाओं को प्राथमिकता क्रम दिया गया है. उन्हीं सेवाओं के लिए उन्हें विचारित किया जाएगा. अभ्यर्थी की ओर से जिन सेवाओं को प्राथमिकता क्रम में नहीं भरा जाएगा. उन सेवाओं के लिए अभ्यर्थी का खुद का परित्याग मानते हुए विचारित नहीं किया जाएगा.
  3. सेवा प्राथमिकता क्रम प्रपत्र में राज्य सेवा के जनपदों में एन जी ई के पद शामिल है उन्हें स्टार मार्क से दर्शाया गया है. एनजीटी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के एन जी ई पदों वाली सेवाओं के सेवा प्राथमिकता क्रम अभ्यर्थी की ओर से भरे गए मूल्य सेवा प्राथमिकता क्रम के आधार पर खुद ही एनजीई के सेवा प्राथमिकता क्रम माने जाएंगे.
  4. अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के बाद सेव एंड नेक्स्ट के माध्यम से भरी गई सूचना को सेव कर सकते हैं. यदि अभ्यर्थी भरी गई सूचना में कोई संशोधन करना चाहता है तो वह फाइनल सबमिट करने से पहले भरी गई सूचना को एडिट/ अपडेट कर सकता है.

फाइनल सबमिट करने से पहले दिशा निर्देशों को देख लें: सचिव अटल ने कहा कि अभ्यर्थी की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता प्रपत्र फाइनल सबमिट किए जाने के बाद कोई संशोधन स्वीकार नहीं होगा और इसके लिए अन्य कोई अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी सेवा प्राथमिकता क्रम को फाइनल सबमिट करने से पहले भरी गई सेवा प्राथमिकताओं और अन्य दिशा निर्देशों को ध्यान से देख लें.

भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी और विभागीय कर्मचारी श्रेणी: केवल भूतपूर्व सैनिक उत्कृष्ट खिलाड़ी और विभागीय कर्मचारी श्रेणी के अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरे जाने के बाद 6 से 13 अक्टूबर तक अपने विस्तृत आवेदन पत्र मय सेवा प्राथमिकता कर्म दो प्रतियों में एवं आवश्यक दस्तावेजों स्व- हस्ताक्षरित छाया प्रति के आयोग कार्यालय में डाक अथवा व्यक्तिशः आवश्यक रूप से जमा कराने होंगे. शेष सभी अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र मय सेवा प्राथमिकता क्रम दो प्रतियों में और आवश्यक दस्तावेजों की स्व- हस्ताक्षरित छाया प्रति के आयोग कार्यालय में डाक और व्यक्ति आवश्यक रूप से जमा कराने होंगे. शेष सभी अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र मय सेवा प्राथमिकता क्रम के साथ दो प्रतियों और आवश्यक दस्तावेजों की स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति के साक्षात्कार के समय देने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.