ETV Bharat / city

नगर निकाय, पंचायतीराज उप चुनाव में भाजपा आगे, निर्दलियों का भी रहा बोल बाला

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:41 PM IST

प्रदेश में नगरीय और पंचायतीराज के उपचुनाव में 25 वार्डों में 11 सीटों पर भाजपा और 9 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं निर्दलीयों का बोलबाला रहा. जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव में बढ़त मिलने पर सीएम गहलोत ने बधाई दी है.

Rajasthan Panchayati Raj Election
Results of Rajasthan Election 2021

जयपुर. प्रदेश में नगरीय और पंचायतीराज के 25 वार्डों में हुए उप चुनाव का परिणाम जारी हो गया. जिसमें से 11 सीटों पर भाजपा और 9 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं 4 सीटों पर निर्दलीय और 1 वार्ड में आरएलपी ने जीत दर्ज की है.

जिला परिषद उप चुनाव में ये जीते

भीलवाड़ा जिला परिषद के वार्ड 14 में भाजपा की लाडी देवी और उदयपुर जिला परिषद के वार्ड 1 में कांग्रेस के नरपत सिंह जीते हैं.

पंचायत समिति उप चुनाव में ये जीते

बाड़मेर चौहटन के वार्ड 23 में उर्मिला- भाजपा

भीलवाड़ा के शाहपुरा वार्ड 3 में सांवरा गुर्जर- भाजपा

चूरू राजगढ़ के वार्ड 14 में दलिप- कांग्रेस

चूरू तारानगर के वार्ड 3 में गीता- निर्दलीय

डूंगरपुर के आसपुर वार्ड 1 में उदयलाल- भाजपा

जयपुर के तूंगा वार्ड 2 में रीना- कांग्रस

जैसलमेर के सांकड़ा वार्ड 4 में सोहन कंवर- भाजपा

नागौर के खींवसर वार्ड 17 में पूनम- आरएलपी

प्रतापगढ़ के दलोत वार्ड 5 में सविता- निर्दलीय

राजसमंद के आमेट वार्ड 12 में ग्यान सिंह- कांग्रेस

उदयपुर के झालरा वार्ड 2 में होमाराम- भाजपा

यह भी पढ़ें. Heritage Municipal Corporation Byelection Result : हैरिटेज निगम उपचुनाव के नतीजे घोषित, एक पर भाजपा तो दूसरे में कांग्रेस का कब्जा

निकाय उप चुनाव में ये जीते

अलवर नगर परिषद वार्ड 24- सुमन- भाजपा

बूंदी नगर पालिका वार्ड 18- मोईनुद्दीन- कांग्रेस

जयपुर हेरिटेज वार्ड 57- हिमांशु कुमार ढलेत- भाजपा

जयपुर हेरिटेज वार्ड 97- सुनिता- कांग्रेस

जालोर नगर पालिका- वार्ड 17 में निर्दलीय महेंद्र कुमार

जालोर नगरपालिका भीनमाल वार्ड 35- पूनम देवी- कांग्रेस

नागौर के मकराना वार्ड 24- तब्बसुम बानो- कांग्रेस

राजसमंद के नाथद्वारा वार्ड 24- विनोद जैन- कांग्रेस

सिरोही नगर परिषद वार्ड 29- वसंती- भाजपा

टोंक नगर परिषद के वार्ड 28- वसिम मियां- निर्दलीय

टोंक नगर परिषद के वार्ड 42- मुकेश- भाजपा

जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस ने छीना बीजेपी एक जिला

प्रदेश में पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव के परिणाम में हेल ही बीजेपी और कांग्रेस 2-2 से बराबर रही हों लेकिन जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी से एक जिला बहुमत नहीं होने के बाद भी अपने नाम कर लिया. खास बात यह है कि यह जिला पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विधानसभा गृह जिला है.

यह भी पढ़ें. Cross Voting in Baran : नाराज भाजपाइयों ने सांसद दुष्यंत के निवास पर किया पथराव, वसुंधरा राजे के कपड़े फाड़ने की चेतावनी

3 जिलों में कांग्रेस, 1 में भाजपा का प्रमुख

बारां में कांग्रेस की उर्मिला जैन जिला प्रमुख बनी हैं. कांग्रेस यहां पर बीजेपी के पास बहुत था लेकिन खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बीजेपी में सेंध मारी करते हुए अपनी पत्नी को जिला प्रमुख बनाने में कामयाब रहे.
करौली-शिमला देवी- कांग्रेस की जिला प्रमुख
श्रीगंगानगर- कुलदीप इंदौरा- कांग्रेस का जिला प्रमुख
कोटा- मुकेश कुमार- भाजपा का जिला प्रमुख, कोटा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का गृह जिला है लेकिन वो अपना जिला प्रमुख बनाने में कामयाब नहीं हो सके.

प्रधान में भी कांग्रेस का बोल बाल

30 पंचायत समितियों में प्रधान का चुनाव में कांग्रेस अपने प्रधान ज्यादा संख्या में बनाने में कामयाब रही. 19 पंचायत समितियों में कांग्रेस, तो 10 में भाजपा के प्रधान बने. 1 पंचायत समिति में निर्दलीय प्रधान बना

सीएम गहलोत ने दी शुभकामनाएं

जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव में बढ़त मिलने पर सीएम गहलोत सभी नवनियुक्त जिला प्रमुख और प्रधान बधाई दी. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पंचायतीराज चुनावों में 4 में से 3 जिला परिषदों में जिला प्रमुख और 30 में से 19 पंचायत समितियों में प्रधान कांग्रेस के बने हैं यह जनता के कांग्रेस सरकार पर भरोसे का प्रतीक है. सभी नवनिर्वाचित जिला प्रमुखों और प्रधानों को बधाई और शुभकामनाएं तथा जनता का आभार.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.