ETV Bharat / state

Cross Voting in Baran : नाराज भाजपाइयों ने सांसद दुष्यंत के निवास पर किया पथराव, वसुंधरा राजे के कपड़े फाड़ने की चेतावनी

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 10:54 PM IST

गोपालन एवं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया गुरुवार को बारां जिला प्रमुख बनी हैं. क्रॉसवोटिंग से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बारां-झालावाड़ सांसद के घर पर पथराव किया और तोड़फोड़ की. वहीं उन्होंने राजे सहित कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Cross Voting in Baran, Baran Zila Pramukh Election
बारां में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा

बारां. जिला परिषद के परिणाम बारां में बीजेपी के पक्ष में तो आया, लेकिन गुरुवार को कांग्रेस यहां अपना जिला प्रमुख बनाने में कामयाब रही है. प्रदेश के गोपालन एवं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया यहां से जिला प्रमुख बनी हैं. उन्हें 13 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की प्रत्याशी प्रियंका शर्मा को 12 वोट ही मिले. इससे बारां में भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी रोष फैल गया. नाराजगी इस कदर बढ़ी कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने न केवल सांसद दुष्यंत सिंह के घर पर पथराव किया बल्कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य बड़े नेताओं (warning to Vasundhara Raje in Baran) के कपड़े फाड़ने की चेतावनी तक दे डाली.

बारां में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर की तोड़फोड़

क्रॉस वोटिंग से बढ़ा बवाल

बीजेपी के एक सदस्य ने क्रॉस वोटिंग की (BJP member cross voted in Baran) है. जिसका नुकसान भाजपा को हुआ और वहां पर कांग्रेस का जिला प्रमुख बन गया है. जिला परिषद का मतदान करने भाजपा के प्रत्याशियों को छबड़ा के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी बस में लेकर आए थे और सभी ने पीपीई किट पहना हुआ था. इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने मत भी डाल दिया, लेकिन इसके बावजूद भी एक सदस्य ने क्रॉस वोट किया है. जिससे भाजपा की हार हुई हैं. भाजपा के बड़े नेता इन सभी सदस्यों की घेराबंदी में जुटे हुए थे. इसके बावजूद भी वे अपने सदस्यों को एकजुट नहीं रख पाए है.

यह भी पढ़ें. Karauli Zila Pramukh Election: करौली जिला परिषद में बना कांग्रेस का बोर्ड...शिमला देवी निर्विरोध बनीं जिला प्रमुख

इसके बाद ही बीजेपी के कार्यकर्ता नाराज हो गए. उन्होंने बारां-झालावाड़ सांसद के कोटा रोड स्थित मकान पर हमला कर दिया पत्थर फेंके और तोड़फोड़ की (stone pelting on Baran Jhalawar MP House). सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे थे. इन लोगों ने सांसद कार्यालय पर ही खड़ी हुई एक लग्जरी गाड़ी को भी निशाना बना दिया. उसके भी कांच फोड़ दिए. काफी देर तक सांसद कार्यालय के बाहर हंगामा चलता रहा (Ruckus of BJP workers in Baran).

Cross Voting in Baran, Baran Zila Pramukh Election
लग्जरी कार के शीशे भी तोड़े

वसुंधरा, दुष्यंत और सिंघवी के कपड़े फाड़ने की चेतावनी

इन सभी लोगों ने वसुंधरा राजे सिंधिया, सांसद दुष्यंत सिंह और छबड़ा के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के खिलाफ नारेबाजी भी की (Slogans Against Raje in Baran) है. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा और इन सभी लोगों को वहां से खदेड़ा. इन लोगों ने चैलेंज दिया है कि अब यह तीनों नेता अगर वोट मांगने उनके एरिया में आएंगे तो इनके कपड़े भी फाड़ दिए जाएंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले नगर पालिका और अब परिषद के चुनाव में भी बारां जिले के प्रत्याशियों को बेच दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दुष्यंत सिंह और प्रमोद जैन भाया मिले हुए हैं.

Cross Voting in Baran, Baran Zila Pramukh Election
सांसद के घर पर तोड़फोड़

उर्मिला जैन ने कहा-सेवा का कसर नहीं छोड़ूंगी

बारां में एक बार फिर से खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का जादू चला है. जिला परिषद में भाजपा का बहुमत होने के बावजूद भी कांग्रेस का बोर्ड बनाने में सफल हुए हैं और अपनी पत्नी उर्मिला जैन को बारां का जिला प्रमुख बनाया है. इस दौरान नवनिर्वाचित जिला प्रमुख उर्मिला जैन ने कहा कि मैं हमेशा से समाजसेवी रही हूं और आमजन की सेवा करती आई हूं. मैं जिले की जनता को यह विश्वास दिलाती हूं कि जिला प्रमुख बन कर भी मैं जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगी.

Cross Voting in Baran, Baran Zila Pramukh Election
उर्मिला जैन
Last Updated :Dec 23, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.