ETV Bharat / city

महामारी अधिनियम के तहत जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, वसूला 3 करोड़ का जुर्माना

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST

jaipur police, epidemic act,  police action
महामारी अधिनियम के तहत जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

जयपुर पुलिस द्वारा राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जुर्माना राशि भी वसूली जा रही है. अब तक इस मामले में 3 करोड़ रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जयपुर पुलिस द्वारा राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. जो भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया जा रहा है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और इसके साथ ही जुर्माना राशि भी वसूली जा रही है.

महामारी अधिनियम के तहत जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

इसके साथ ही वाहन चालकों के खिलाफ भी पुलिस की कार्रवाई जारी है और नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के वाहन भी पुलिस द्वारा सीज किए जा रहे हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और महामारी अधिनियम के तहत जयपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अब तक 3 करोड़ से अधिक की जुर्माना राशि वसूली गई है.

इसके साथ ही बड़ी संख्या में नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वाहन भी सीज किए गए हैं. कार्रवाई के साथ ही पुलिस की लोगों से समझाइश भी जारी है. पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई का सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है. मास्क लगाने को लेकर आमजन काफी सतर्क हुए हैं और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन द्वारा मास्क का प्रयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- सतीश पूनिया भी कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश भाजपा के लगभग ये नेता आ चुके हैं संक्रमण की चपेट में

इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. किसी भी स्थान पर जब लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती है, तो उसकी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए लोगों से जुर्माना राशि वसूली जाती है और साथ ही मामला भी दर्ज किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.