ETV Bharat / city

ग्रामीण ओलंपिक खेल, मंच पर मंत्री चांदना को मनाते दिखे CM गहलोत

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 12:56 PM IST

CM Ashok Gehlot Seen pacifying Minister
मंत्री चांदना को मनाते दिखे CM

29 अगस्त से प्रदेश में शुरू होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभंकर शेरू होगा. सोमवार को SMS Stadium में इन खेलों से जुड़े शुभंकर का अनावरण किया गया. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई मंत्री गण मौजूद रहे. कार्यक्रम से जुड़े मंच पर सीएम अशोक गहलोत खेल मंत्री अशोक चांदना को मनाते हुए दिखाई दिए.

जयपुर. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के शुभंकर अनावरण कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत समेत कई मंत्रीगण और बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे. खेल परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी की कुर्सी जब मंच पर पीछे लगा दी गई तो प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना भी सतवीर के साथ पीछे जाकर बैठ गए. जब सीएम अशोक गहलोत को खेल मंत्री अशोक चांदना नजर नहीं आए तो उन्होंने हस्तक्षेप किया (Gehlot Seen pacifying Minister Ashok Chandna).

सीएम (CM Ashok Gehlot) ने मंत्री अशोक चांदना से आगे आने को कहा. जिस पर चांदना ने सतवीर चौधरी की कुर्सी भी आगे की पंक्ति में लगाने की बात कही. बाद में जब सतवीर चौधरी की कुर्सी फ्रंट रो में लगाई गई तो तब अशोक चांदना मंच पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बगल में आकर बैठे. बताया जा रहा है कि सीएम इस पूरे मामले से नाराज भी हुए.

मंत्री चांदना को मनाते दिखे CM गहलोत

29 अगस्त से ग्रामीण ओलंपिक खेल: एसएमएस स्टेडियम में शुभंकर लॉन्चिंग मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज भी देश में खेलों से जुड़ा माहौल तैयार नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण देश मेडल तालिका में लगातार पिछड़ रहा है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए पहली बार स्टेट लेवल गेम्स आयोजित करवाए. जहां काफी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया. उसी के तहत यह राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है जहां लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. गहलोत ने कहा कि अब धीरे-धीरे प्रदेश में खेलों का माहौल बन रहा है और राज्य सरकार ने खेलों को प्रोत्साहन देते हुए मेडलिस्ट खिलाड़ियों को मान सम्मान दिया है. आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत अब तक 229 खिलाड़ियों को नौकरी भी दी गई है.

पढ़ें-राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में बीकानेर की 8387 टीमें, पूर्वाभ्यास हुआ शुरू

40 करोड़ होंगे खर्च: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में करीब 30 लाख खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं और ग्रामीण खेलों के इस महाकुंभ का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है. इन खेलों के लिए सरकार ने 40 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है. जिसमें सर्वाधिक 11 लाख रजिस्ट्रेशन कबड्डी खेल से जुड़े हुए हैं. 29 अगस्त से शुरू होने वाली ये प्रतियोगिता सबसे पहले पंचायत स्तर पर आयोजित होगी. इसके बाद 22 सितंबर से ब्लॉक स्तर पर. 22 सितंबर से जिला स्तर पर और 2 अक्टूबर से राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल और खो-खो को शामिल किया गया है.

Last Updated :Aug 23, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.